{"_id":"6938dc37086009a9e6005d69","slug":"up-indigo-crisis-continues-15-flights-cancelled-again-5-500-passengers-suffer-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: खत्म नहीं हुआ इंडिगो संकट, 15 उड़ाने फिर हुईं रद्द, साढ़े पांच हजार यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: खत्म नहीं हुआ इंडिगो संकट, 15 उड़ाने फिर हुईं रद्द, साढ़े पांच हजार यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 10 Dec 2025 08:37 AM IST
सार
IndiGo crisis: इंडिगो विमान का संचालन में आ रहा संकट अब पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। मंगलवार को 15 से ज्यादा उड़ाने कैंसिल हो गईं।
विज्ञापन
जारी है इंडिगो संकट।
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले पांच दिनों से गड़बड़ाया विमानों का संचालन अब भी पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है। मंगलवार को आने और यहां से जाने वाली 15 फ्लाइटें निरस्त हुईं और आठ देरी से उड़ीं। इसके चलते करीब 5,400 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उड़ान निरस्त होने और देरी के चलते 190 यात्रियों ने अपने टिकट भी निरस्त कराए। हालांकि, यात्रियों को कुछ राहत रही, क्योंकि कई फ्लाइटें समय पर गईं। इंडिगो के काउंटर पर अफरातफरी भी कम रही।
Trending Videos
मंगलवार को जो फ्लाइटें निरस्त रही हैं, उनमें दिल्ली, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइटें शामिल हैं। इन फ्लाइटों के निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को समय पर नहीं मिल सकी। ऐसे में यात्री इधर-उधर काउंटर पर भटकते रहे। सीतापुर से आए अतुल सिंह ने बताया कि उन्हें रात 10:45 बजे बेंगलूरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान से जाना था, मगर यहां पहुंचने पर बताया गया कि फ्लाइट निरस्त कर दी गई है। अब इंडिगो वाले कह रहे हैं कि बुधवार को फ्लाइट मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह अयोध्या निवासी विवेक ने बताया कि शाम 7:20 बजे दिल्ली जाने वाली उनकी इंडिगो की उड़ान निरस्त हो गई। अब इंडिगो कर्मचारी कह रहे हैं कि बुधवार को भेज देंगे। मोहम्मद नदीम ने भी बताया कि उन्हें मुंबई और वहां से बहरीन जाना था, लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पता चला कि शाम 7:40 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट निरस्त हो गई है। अब उन्हें बुधवार को भेजेंगे। ऐसे में रात भर लखनऊ में रुकना पड़ेगा।