सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   This year, Deepotsav will be celebrated for six days, not five. See here - when is the auspicious time?

Diwali: इस वर्ष पांच नहीं, छह दिन तक मनाया जाएगा दीपोत्सव, यहां देखें - कब से कब तक है शुभ मुहूर्त

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 16 Oct 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार

दीपोत्सव का शुभारंभ 18 अक्तूबर से प्रारंभ होकर 23 अक्तूबर तक चलेगा। इसकी शुरुआत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से होगी और शुक्ल पक्ष की द्वितीय तक चलता रहेगा।

This year, Deepotsav will be celebrated for six days, not five. See here - when is the auspicious time?
- फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व इस बार छह दिन तक मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों और पंडितों के अनुसार, दीपावली का शुभारंभ धनतेरस से होता है और यह भाई दूज तक मनाया जाता है। इसकी शुरुआत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से होती है और शुक्ल पक्ष की द्वितीय तक चलता है।

Trending Videos


इस दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली (मुख्य दिन), गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनाए जाते हैं। इस बार यह पांच दिन का न होकर छह दिन का होगा। कृष्णानगर स्थित श्री आशुतोष महादेव मंदिर के पुजारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि धनतेरस का त्योहार 18 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - आज से 28 अक्तूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, यूपी डीजीपी ने जारी किया आदेश; छठ तक रहेगा लागू

ये भी पढ़ें - लखनऊ: पकड़ा गया बड़ी मात्रा में नकली खोवा, सफेद पाउडर सहित ये चीजें बरामद; ऐसे करें मिलावटी खोवा की पहचान


कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 को दोपहर 12:18 बजे से होगी और समापन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर 19 अक्तूबर को दोपहर 1:51 बजे होगा। छोटी दीपावली 19 अक्तूबर को मनाई जाएगी।

इस दिन नरक चतुर्दशी/काली चौदस और हनुमान जी की पूजा होती है। इसकी शुरुआत चतुर्दशी तिथि पर 19 को 1:51 बजे होगी और समापन 20 अक्तूबर को दोपहर 3:44 बजे होगा।

ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि दीपावली 20 अक्तूबर को मनाई जाएगी। कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 को 3:44 बजे से लेकर 21 अक्तूबर को 5:54 बजे तक रहेगी। दान-श्राद्ध की भौमवती अमावस्या 21 अक्तूबर को है।

अन्नकूट गोवर्धन पूजा का त्योहार 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 को शाम 05:54 बजे से शुरू होकर 22 अक्तूबर को रात 8:16 बजे तक रहेगी। भाई दूज का पर्व 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 22 को रात 08:16 बजे होगी और 23 अक्तूबर 10:46 बजे समापन होगा।

दीपावली तक खरीदारी के शुभ मुहूर्त

- 16 अक्तूबर- मघा नक्षत्र और दशमी तिथि
- उपयुक्त बिजनेस की डील, नौकरी और बिजनेस की बड़ी मीटिंग और बड़े सौदे करने का दिन।
- 17 अक्तूबर- रमा एकादशी और गोवत्स द्वादशी
- तिथियों की घट-बढ़ की वजह से ये दोनों तिथियां एक दिन रहेंगी। इस दिन पर भगवान विष्णु और महालक्ष्मी, वामनदेव, गाय माता के लिए व्रत-उपवास और पूजा की जाती है।

- उपयुक्त: गैजेट, मोबाइल, लाइटिंग, फर्निशिंग, घर की सजावट के सामान की खरीदारी के लिए शुभ।
- 18 अक्तूबर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और त्रयोदशी तिथि (धनतेरस)
- इस दिन आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की पूजा की जाती है।
- उपयुक्त सोना-चांदी, बर्तन, कलश, लक्ष्मी-कुबेर, धन्वंतरि पूजन-सामग्री, सेहत सुधार के सामान, हेल्थ इंश्योरेंस के पेपर पर साइन करने के लिए शुभ।

- 19 अक्तूबर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और चतुर्दशी तिथि (रूप चतुर्दशी)
- उपयुक्त वाहन खरीदारी, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट, बड़े इलेक्ट्रॉनिक, गहने, लंबे समय का निवेश करने के लिए शुभ।
- 20 अक्तूबर हस्त नक्षत्र और अमावस्या (दीपावली)
- उपयुक्त: सोना-चांदी, सिक्के, आभूषण, कलश, पूजन का सामान, श्रीयंत्र, बहीखाता खरीदना शुभ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed