{"_id":"69493c7a144bf6fa8d0b2e0c","slug":"transportnagar-rto-issue-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1527571-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: आरटीओ में दलाली करते पकड़े गए प्राइवेटकर्मी, दहशत से कामकाज ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: आरटीओ में दलाली करते पकड़े गए प्राइवेटकर्मी, दहशत से कामकाज ठप
विज्ञापन
आरटीओ में दलाली करते पकड़े गए प्राइवेटकर्मी, दहशत से कामकाज ठप
विज्ञापन
लंबी कतारों में लगे रहे आवेदक, होते रहे परेशान
पांच मिनट के काम में आवेदकों को लग गए डेढ़ घंटे
माई सिटी रिपोटेर
लखनऊ। ट्रांसपोटेनगर आरटीओ में तैनात प्राइवेटकर्मी दलाली करते पकड़े गए। उनके मोबाइल से लेनदेन के स्क्रीनशॉट मिले। आरटीओ ने प्राइवेटकमियों पर कार्रवाई के लिए तैनाती देने वाली कंपनी सिल्वर टच को पत्र लिखा है। वहीं इस कार्रवाई से सोमवार को आरटीओ में कामकाज ठप रहा। प्राइवेटकमियों में दहशत रही, जिससे आवेदकों को घंटों कतार में लगना पड़ा। पांच मिनट के काम में डेढ़ घंटे तक लग गए।
आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कामकाज प्राइवेटकमियों के हाथ में है। परिवहन विभाग की ओर से सिल्वर टच कंपनी को ठेका मिला है. जिसके कर्मचारी कामकाज संभाल रहे हैं। हाल ही में कर्मचारियों के दलालों से मिलीभगत की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने कर्मचारियों की जांच-पड़ताल करवाई। इसमें उनके पास से दलालों से बातचीत व पैसे के लेनदेन के स्क्रीनशॉट बरामद हुए। लेनदेन के इस मामले के खुलासे के बाद सोमवार को ट्रांसपोटेनगर आरटीओ का नजारा बदला रहा। सुबह ही ही सारथी भवन में डीएल कायों के लिए आवेदकों की लाइनें लग गईं। फोटो व साइन वेरिफिकेशन से लेकर बायोमेट्रिक तक के लिए आवेदक कतारों में लगे रहे। सूत्र बताते हैं कि प्राइवेटकमियों में दहशत का माहौल बना रहा। इसके चलते कामकाज प्रभावित रहा। प्राइवेटकर्मियों को आवेदकों से पूछताछ करनी पड़ रही थी। यह पता लगाना मुश्किल था कि कतार में लगे लोगों में कौन आवेदक है. कौन दलाल।
सिल्वर टच को भेजी शिकायत
प्राइवेटकमियों के पास से मिले दलाली के सबूत के बाद पूरे मामले की जानकारी सिल्वर टच कंपनी को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि प्राइवेटकर्मियों को यहां से हटाने के लिए लिखा गया है। हालांकि कार्रवाई कंपनी की ओर से ही की जाएगी।
पांच मिनट के काम में लगे डेढ़ घंटे
आरटीओ स्थित सारथी भवन में आवेदकों को मामूली कायों में घंटों लग गए। फोटो व साइन सत्यापन के लिए अमूमन पांच मिनट लगते हैं। लेकिन कामकाज ठप होने के चलते डेढ़-डेढ़ घंटे तक लग गए। आवेदकों की परेशानियां शाम तक बनी रहीं। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार को भी आवेदकों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।।
Trending Videos
पांच मिनट के काम में आवेदकों को लग गए डेढ़ घंटे
माई सिटी रिपोटेर
लखनऊ। ट्रांसपोटेनगर आरटीओ में तैनात प्राइवेटकर्मी दलाली करते पकड़े गए। उनके मोबाइल से लेनदेन के स्क्रीनशॉट मिले। आरटीओ ने प्राइवेटकमियों पर कार्रवाई के लिए तैनाती देने वाली कंपनी सिल्वर टच को पत्र लिखा है। वहीं इस कार्रवाई से सोमवार को आरटीओ में कामकाज ठप रहा। प्राइवेटकमियों में दहशत रही, जिससे आवेदकों को घंटों कतार में लगना पड़ा। पांच मिनट के काम में डेढ़ घंटे तक लग गए।
आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कामकाज प्राइवेटकमियों के हाथ में है। परिवहन विभाग की ओर से सिल्वर टच कंपनी को ठेका मिला है. जिसके कर्मचारी कामकाज संभाल रहे हैं। हाल ही में कर्मचारियों के दलालों से मिलीभगत की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने कर्मचारियों की जांच-पड़ताल करवाई। इसमें उनके पास से दलालों से बातचीत व पैसे के लेनदेन के स्क्रीनशॉट बरामद हुए। लेनदेन के इस मामले के खुलासे के बाद सोमवार को ट्रांसपोटेनगर आरटीओ का नजारा बदला रहा। सुबह ही ही सारथी भवन में डीएल कायों के लिए आवेदकों की लाइनें लग गईं। फोटो व साइन वेरिफिकेशन से लेकर बायोमेट्रिक तक के लिए आवेदक कतारों में लगे रहे। सूत्र बताते हैं कि प्राइवेटकमियों में दहशत का माहौल बना रहा। इसके चलते कामकाज प्रभावित रहा। प्राइवेटकर्मियों को आवेदकों से पूछताछ करनी पड़ रही थी। यह पता लगाना मुश्किल था कि कतार में लगे लोगों में कौन आवेदक है. कौन दलाल।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिल्वर टच को भेजी शिकायत
प्राइवेटकमियों के पास से मिले दलाली के सबूत के बाद पूरे मामले की जानकारी सिल्वर टच कंपनी को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि प्राइवेटकर्मियों को यहां से हटाने के लिए लिखा गया है। हालांकि कार्रवाई कंपनी की ओर से ही की जाएगी।
पांच मिनट के काम में लगे डेढ़ घंटे
आरटीओ स्थित सारथी भवन में आवेदकों को मामूली कायों में घंटों लग गए। फोटो व साइन सत्यापन के लिए अमूमन पांच मिनट लगते हैं। लेकिन कामकाज ठप होने के चलते डेढ़-डेढ़ घंटे तक लग गए। आवेदकों की परेशानियां शाम तक बनी रहीं। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार को भी आवेदकों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।।

आरटीओ में दलाली करते पकड़े गए प्राइवेटकर्मी, दहशत से कामकाज ठप
