{"_id":"68c156e63bfc1b9ba004278c","slug":"travelling-easier-during-festivals-four-special-trains-run-september-28-see-route-and-timing-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: त्योहारों में सफर होगा आसान, 28 सितंबर से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: त्योहारों में सफर होगा आसान, 28 सितंबर से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 10 Sep 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार
त्योहारों के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का ऐलान किया है। इनमें गोमतीनगर–न्यू जलपाईगुड़ी और किशनगंज–अमृतसर के बीच साप्ताहिक ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ट्रेन (प्रतीकात्मक चित्र)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारों के लिए रेलवे चार विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 28 सितंबर से दो नवंबर तक हर रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से गोमतीनगर और 29 सितंबर से तीन नवंबर तक गोमतीनगर से न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन जाएगी।

Trending Videos
ट्रेन 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर, साप्ताहिक स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से हर रविवार सात बजे रवाना होकर अगले दिन 7:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल गोमतीनगर से 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- राहुल गांधी ने बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: बोले- महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले
ये भी पढ़े- भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट: जिलाधिकारी, एसपी व कमांडेंट ने लिया जायजा, बोले- पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात
वहीं, रेलगाड़ी संख्या 05734, किशनगंज अमृतसर जं. साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्तूबर से 13 नवंबर तक किशनगंज से हर बृहस्पतिवार 09:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 12:10 बजे अमृतसर जं पहुंचेगी। रेलगाड़ी 05733 अमृतसर जं. किशनगंज साप्ताहिक स्पेशल चार अक्तूबर से 15 नवंबर तक अमृतसर से हर शनिवार 04:25 बजे चलकर अगले दिन 17:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी।