{"_id":"63978d3b0940592c516ae8c0","slug":"twenty-year-old-traffic-system-in-lucknow-lucknow-news-lko6615551180","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: लखनऊ में 20 साल पुरानी व्यवस्था से दौड़ेंगे ऑटो, बनेंगे 11 संचालन केंद्र, तय क्षेत्र में ही चला सकेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: लखनऊ में 20 साल पुरानी व्यवस्था से दौड़ेंगे ऑटो, बनेंगे 11 संचालन केंद्र, तय क्षेत्र में ही चला सकेंगे वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। तमाम कवायदों के बाद भी चारबाग सहित प्रमुख इलाकों को जाम से राहत नहीं मिल सकी है। इसे देखते हुए आरटीओ ने शहर में ऑटो संचालन की 20 साल पुरानी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहर में चारबाग के अतिरिक्त 10 और संचालन केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें ऑटो चलाने की परमिट व्यवस्था केंद्र आधारित होगी और ऑटो को जिस केंद्र से परमिट मिलेगा वह उसी क्षेत्र में चल सकेगा। इससे चारबाग के साथ ही अन्य प्रमुख इलाकों में जाम से राहत मिलेगी। साथ ही हर क्षेत्र में यात्रियों को आसानी से साधन मिल सकेगा।
मंडलायुक्त के निर्देश पर कवायद शुरू
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने चारबाग में ऑटो की भीड़ के चलते लग रहे जाम को देखते हुए गत दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केंद्र परमिट के आधार पर ऑटो का संचालन कराएं। इसके बाद एक समिति गठित की गई थी। सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों ने ऑटो संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। इसमें बताया कि वर्ष 2002 में परिवहन विभाग ने ऑटो संचालन के लिए केंद्र परमिट जारी किए थे। इसके तहत हजरतगंज, चारबाग, पिकेडली, अलीगंज सहित शहर के कई अन्य इलाकों में संचालन केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों से 16 किलोमीटर की परिधि में ही ऑटो चलाने की अनुमति थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस फैसले को वापस लेना पड़ा। इसके बाद शहर में सिर्फ चारबाग ही एक मात्र संचालन केंद्र बचा। यहां से हजरतगंज, राजाजीपुरम, निशातगंज, अमीनाबाद, आलमबाग, सरोजिनीनगर, स्कूटर इंडिया पीजीआई सहित अन्य इलाकों के लिए ऑटो-टेंपो चलते हैं। करीब 40 किलोमीटर रेंज के ऑटो चारबाग से चलने के कारण यहां रोज जाम लगता है।
तय होगी ऑटो चलाने की सीमा
केंद्र परमिट के आधार पर संचालन की व्यवस्था से ऑटो अपने केंद्र से संबंधित इलाके में ही तय परिधि में चल सकेगा। केंद्र बनाकर छोटी-छोटी दूरी के लिए ऑटो चलाने से चारबाग जैसे प्रमुख इलाकों में ऑटो की भीड़ नहीं होगी। इससे जाम से राहत मिलेगी। आरटीओ कार्यालय के अधिकारी शहर के विस्तार को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। समिति जल्द ही केंद्रों का निर्धारण करेगी।
जल्द होगा केंद्रों का निर्धारण
आरटीओ आरपी द्विवेदी ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर केंद्र परमिट के आधार पर ऑटो चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। जल्द ही केंद्रों का निर्धारण कर यहां से ऑटो चलवाए जाएंगे।
Trending Videos
मंडलायुक्त के निर्देश पर कवायद शुरू
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने चारबाग में ऑटो की भीड़ के चलते लग रहे जाम को देखते हुए गत दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केंद्र परमिट के आधार पर ऑटो का संचालन कराएं। इसके बाद एक समिति गठित की गई थी। सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों ने ऑटो संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। इसमें बताया कि वर्ष 2002 में परिवहन विभाग ने ऑटो संचालन के लिए केंद्र परमिट जारी किए थे। इसके तहत हजरतगंज, चारबाग, पिकेडली, अलीगंज सहित शहर के कई अन्य इलाकों में संचालन केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों से 16 किलोमीटर की परिधि में ही ऑटो चलाने की अनुमति थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस फैसले को वापस लेना पड़ा। इसके बाद शहर में सिर्फ चारबाग ही एक मात्र संचालन केंद्र बचा। यहां से हजरतगंज, राजाजीपुरम, निशातगंज, अमीनाबाद, आलमबाग, सरोजिनीनगर, स्कूटर इंडिया पीजीआई सहित अन्य इलाकों के लिए ऑटो-टेंपो चलते हैं। करीब 40 किलोमीटर रेंज के ऑटो चारबाग से चलने के कारण यहां रोज जाम लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तय होगी ऑटो चलाने की सीमा
केंद्र परमिट के आधार पर संचालन की व्यवस्था से ऑटो अपने केंद्र से संबंधित इलाके में ही तय परिधि में चल सकेगा। केंद्र बनाकर छोटी-छोटी दूरी के लिए ऑटो चलाने से चारबाग जैसे प्रमुख इलाकों में ऑटो की भीड़ नहीं होगी। इससे जाम से राहत मिलेगी। आरटीओ कार्यालय के अधिकारी शहर के विस्तार को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। समिति जल्द ही केंद्रों का निर्धारण करेगी।
जल्द होगा केंद्रों का निर्धारण
आरटीओ आरपी द्विवेदी ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर केंद्र परमिट के आधार पर ऑटो चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। जल्द ही केंद्रों का निर्धारण कर यहां से ऑटो चलवाए जाएंगे।