{"_id":"670813a3bcd78aec7408b585","slug":"two-pcs-officers-suspended-for-allegations-of-corruption-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का कड़ा रुख, दो पीसीएस अधिकारी सस्पेंड किए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का कड़ा रुख, दो पीसीएस अधिकारी सस्पेंड किए गए
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 10 Oct 2024 11:19 PM IST
विज्ञापन
सार
एसडीएम आदेश सिंह सागर पर आरोप है कि उन्होंने फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर अपरेटर के नाम कराते हुए चार लाख रुपये भी ले लिए। उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।

कलेक्टर ने पंचायत समन्वयक अधिकारी को किया निलंबित
विस्तार
योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में दो पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गणेश प्रसाद सिंह और बिजनौर के उपजिलाधिकारी आदेश सिंह सागर को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच अलग-अलग मंडलों के मंडलायुक्तों को सौंपी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
जौनपुर के सीआरओ गणेश प्रसाद सिंह पर वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ ही सरकारी कामकाज में गड़बड़ी करने का आरोप है। शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी जौनपुर ने नियुक्ति विभाग को उन्हें निलंबित किए जाने के संबंध में पत्र भेजा था। जांच के बाद उनके ऊपर लगाए गए आरोप की पुष्टि हुई है। इसके आधार पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर पर आरोप है कि उन्होंने फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर अपरेटर के नाम कराते हुए चार लाख रुपये भी ले लिए। उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। उसने एसडीएम के यहां इसे खाली कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। उसकी जमीन का कब्जा तो खाली नहीं कराया गया, बल्कि उसकी जमीन में हिस्सेदारी लेने के साथ पैसा ले लिया। उसकी शिकायत पर एडीएम स्तर से इसकी जांच कराई गई थी, लेकिन उसके संतुष्ट न होने पर मामला शासन को भेज दिया गया। शासन स्तर से उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।