यूजीसी: भाजपा कार्यालय में ब्राह्मण परिवार कार्यकर्ताओं का हंगामा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बाद बंटी मिठाई
Supreme Court decision on UGC: यूपी की राजधानी लखनऊ में यूजीसी के विरोध में दोपहर तक जमकर हंगामा हुआ। बाद में फैसला आ जाने के बाद सड़कों पर मिठाई बांटी गई।
विस्तार
यूजीसी के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को भी लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के घेराव के दौरान कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने चैनल में ताला डाल दिया जिससे पहले से अंदर मौजूद छात्र व शिक्षक फंसे रहे।
मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने विद्यार्थियों को समझाया और उनका ज्ञापन लिया। तब कार्यालय का चैनल खोला जा सका। प्रदर्शन में शामिल छात्र अनादि तिवारी, सुमित कुमार शुक्ला, राजन तिवारी, शिवांश सिंह, रामदास ने कहा कि नियमों के मौजूदा प्रारूप में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए शिकायत निवारण तंत्र को लेकर स्पष्टता का अभाव है। ऐसे में इन नियमों का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।
संबद्ध कॉलेजों में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
केकेसी, शिया पीजी कॉलेज में भी छात्रों ने नाराजगी जताई। यूजीसी रोल बैक, यूपी सरकार रोल बैक के नारे लगाते हुए महाविद्यालय को बंद कराने का प्रयास किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम कैंपस में भी विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि नए नियम छात्रों के बीच भेदभाव को और बढ़ाएंगे। छात्रों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर इस नियम को पूर्ण रूप से वापस लेने की मांग उठाई।
सुप्रीम कोर्ट के रोक की सूचना पर मनाया जश्न
यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक की खबर मिलने के बाद प्रदर्शन करने वालों ने खुशी जताई। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के कदम को सराहनीय बताया। विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर छात्रों को मिठाइयां बांटीं। छात्र नेता विशाल सिंह ने कहा कि यूजीसी के नए नियम सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण थे जिस पर रोक लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा काम किया है।
डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्रों ने बृहस्पतिवार दोपहर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर यूजीसी के नए नियमों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की। छात्र प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश मद्धेशिया, प्रभंजन पाठक और आशुतोष सिंह ने अपर कुलानुशासक डॉ. पुष्पेंद्र मिश्रा, सहायक कुलानुशासक डॉ. प्रवीण मिश्रा एवं डॉ. देवेश कटियार को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।
सवर्ण आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर यूजीसी के नए नियमों को स्थगित करने की मांग की। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी दादू, सत्यदेव दूबे, राधेश्याम तिवारी, आलोक मिश्र, आचार्य पंडित अंजनी मिश्र, अवनीश कुमार पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ब्राह्मण परिवार कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प
यूजीसी के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को ब्राह्मण परिवार के सदस्यों ने भाजपा मुख्यालय तक मार्च किया। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। धरना स्थल पर आयोजित सभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु पांडेय, प्रवक्ता अभिषेक अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा ने कहा कि यूजीसी के नए नियम समाज को बांटने वाले हैं। यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो ब्राह्मण परिवार दिल्ली कूच करेगा।
