सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: 29,000 rich people are consuming ration meant for the needy.

UP: जरूरतमंदों का राशन हजम कर रहे 29 हजार अमीर, घर में महंगी गाड़ियां और कंपनी के मालिक भी ले रहे मुफ्त राशन

मनोज ओझा, अमर उजाला, रायबरेली Published by: ishwar ashish Updated Tue, 18 Nov 2025 04:49 PM IST
सार

सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ वो लोग भी ले रहे हैं जिनके पास लग्जरी व व्यावसायिक वाहन हैं। ये लोग आयकर और जीएसटी रिटर्न भी भरते हैं।
 

विज्ञापन
UP: 29,000 rich people are consuming ration meant for the needy.
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायबरेली जिले में अमीर लोग जरूरतमंदों के हक को हजम कर रहे हैं। शासन स्तर पर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (आईएमपीडीए) की जांच में यह सच सामने आया है। हर माह मुफ्त में राशन ले रहे लगभग 29 हजार अपात्र पकड़ में आए हैं। जिले में 4082 वाहन मालिक, 18236 आयकर दाता व 54 जीएसटी रिटर्न भरने वाले गरीब बनकर हर माह तकरीबन 4500 क्विंटल मुफ्त राशन हजम कर रहे हैं। 

Trending Videos


शासन से सूची मिलने के बाद अपात्रों के कार्ड निरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले में पांच लाख से अधिक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड हैं। आधार अपडेटिंग और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में 29 हजार से अधिक ऐसे राशन कार्डधारक चिह्नित हुए हैं, जिनके पास कंपनियों की मालिकाना हकदारी, महंगी गाड़ियां हैं। आयकर रिटर्न भी भरते हैं। शासन से भेजी गई सूची का घर-घर सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त दोपहर 11.58 से, ये है पीएम मोदी के दौरे की पल-पल की जानकारी

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव में भाजपा की स्थिति पूछना डॉक्टर को पड़ा भारी, मेडिकल स्टोर संचालक ने पीट दिया


केस एक: कार होने के बाद भी फ्री में ले रहे थे राशन
अमावां के खैरहना के विपिन सिंह राशन कार्ड संख्या 215810264488 में शामिल हैं। इन्होंने कार खरीदी है। इसके बाद भी परिवार के लोग हर माह मुफ्त में राशन हजम कर रहे थे। जांच के बाद राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है।

केस दो: लोडर मालिक का परिवार भी ले रहा राशन
लालपुर चौहान निवासी विमलेश कुमारी का परिवार हर माह फ्री राशन ले रहा है। कार्ड संख्या 215840698428 में शामिल जागेश्वर ने व्यावसायिक वाहन खरीदा है। हर माह कमाई भी कर रहे हैं, लेकिन अपात्र होने के बाद भी राशन कार्ड को नहीं कटवाया है।

केस तीन: जांच में मिले अपात्र, निरस्त होगा राशन कार्ड
ऊंचाहार क्षेत्र के विनीता देवी के परिवार में हैवी मोटर वाहन है। इसके बाद भी वे गरीब बनी हुई हैं। जांच में राशन कार्ड संख्या 215840488527 में शामिल लोग गरीब नहीं मिले। राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान का कहना है कि शासन स्तर से लग्जरी व व्यावसायिक वाहनों के मालिकों, आयकर व जीएसटी रिटर्न भरने वालों समेत 29 हजार से अधिक अपात्रों की सूची मिली है। सभी आपूर्ति निरीक्षकों को सूची देकर अपात्रों के राशन 6 कार्ड निरस्त कराने का काम शुरू कर दिया गया है। कई अपात्रों के कार्ड निरस्त भी किए जा चुके हैं।

ये अपात्र ले रहे मुफ्त में राशन

हैवी मोटर मालिक 06
मध्यम मोटर मालिक 09
लाइट मोटर वाहन मालिक 40578
अन्य भारी वाहन मालिक 09
पांच एकड़ से अधिक भूमि स्वामी 3183
जीएसटी रिटर्न भरने वाले 54
शहर में तीन लाख से अधिक आय 4950
गांवों में दो लाख से अधिक आय 13286
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed