{"_id":"691c4ee9be67dedea30c6bbc","slug":"up-29-000-rich-people-are-consuming-ration-meant-for-the-needy-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जरूरतमंदों का राशन हजम कर रहे 29 हजार अमीर, घर में महंगी गाड़ियां और कंपनी के मालिक भी ले रहे मुफ्त राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जरूरतमंदों का राशन हजम कर रहे 29 हजार अमीर, घर में महंगी गाड़ियां और कंपनी के मालिक भी ले रहे मुफ्त राशन
मनोज ओझा, अमर उजाला, रायबरेली
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:49 PM IST
सार
सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ वो लोग भी ले रहे हैं जिनके पास लग्जरी व व्यावसायिक वाहन हैं। ये लोग आयकर और जीएसटी रिटर्न भी भरते हैं।
विज्ञापन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रायबरेली जिले में अमीर लोग जरूरतमंदों के हक को हजम कर रहे हैं। शासन स्तर पर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (आईएमपीडीए) की जांच में यह सच सामने आया है। हर माह मुफ्त में राशन ले रहे लगभग 29 हजार अपात्र पकड़ में आए हैं। जिले में 4082 वाहन मालिक, 18236 आयकर दाता व 54 जीएसटी रिटर्न भरने वाले गरीब बनकर हर माह तकरीबन 4500 क्विंटल मुफ्त राशन हजम कर रहे हैं।
Trending Videos
शासन से सूची मिलने के बाद अपात्रों के कार्ड निरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले में पांच लाख से अधिक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड हैं। आधार अपडेटिंग और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में 29 हजार से अधिक ऐसे राशन कार्डधारक चिह्नित हुए हैं, जिनके पास कंपनियों की मालिकाना हकदारी, महंगी गाड़ियां हैं। आयकर रिटर्न भी भरते हैं। शासन से भेजी गई सूची का घर-घर सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त दोपहर 11.58 से, ये है पीएम मोदी के दौरे की पल-पल की जानकारी
ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव में भाजपा की स्थिति पूछना डॉक्टर को पड़ा भारी, मेडिकल स्टोर संचालक ने पीट दिया
केस एक: कार होने के बाद भी फ्री में ले रहे थे राशन
अमावां के खैरहना के विपिन सिंह राशन कार्ड संख्या 215810264488 में शामिल हैं। इन्होंने कार खरीदी है। इसके बाद भी परिवार के लोग हर माह मुफ्त में राशन हजम कर रहे थे। जांच के बाद राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है।
केस दो: लोडर मालिक का परिवार भी ले रहा राशन
लालपुर चौहान निवासी विमलेश कुमारी का परिवार हर माह फ्री राशन ले रहा है। कार्ड संख्या 215840698428 में शामिल जागेश्वर ने व्यावसायिक वाहन खरीदा है। हर माह कमाई भी कर रहे हैं, लेकिन अपात्र होने के बाद भी राशन कार्ड को नहीं कटवाया है।
केस तीन: जांच में मिले अपात्र, निरस्त होगा राशन कार्ड
ऊंचाहार क्षेत्र के विनीता देवी के परिवार में हैवी मोटर वाहन है। इसके बाद भी वे गरीब बनी हुई हैं। जांच में राशन कार्ड संख्या 215840488527 में शामिल लोग गरीब नहीं मिले। राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान का कहना है कि शासन स्तर से लग्जरी व व्यावसायिक वाहनों के मालिकों, आयकर व जीएसटी रिटर्न भरने वालों समेत 29 हजार से अधिक अपात्रों की सूची मिली है। सभी आपूर्ति निरीक्षकों को सूची देकर अपात्रों के राशन 6 कार्ड निरस्त कराने का काम शुरू कर दिया गया है। कई अपात्रों के कार्ड निरस्त भी किए जा चुके हैं।
ये अपात्र ले रहे मुफ्त में राशन
| हैवी मोटर मालिक | 06 |
| मध्यम मोटर मालिक | 09 |
| लाइट मोटर वाहन मालिक | 40578 |
| अन्य भारी वाहन मालिक | 09 |
| पांच एकड़ से अधिक भूमि स्वामी | 3183 |
| जीएसटी रिटर्न भरने वाले | 54 |
| शहर में तीन लाख से अधिक आय | 4950 |
| गांवों में दो लाख से अधिक आय | 13286 |