{"_id":"681ce55433a017b036088542","slug":"up-a-new-petition-filed-in-rahul-gandhi-s-citizenship-case-demand-to-stop-foreign-travel-till-the-decision-i-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: राहुल गांधी की नागरिकता मामले में एक नई याचिका दाखिल, फैसला होने तक विदेश यात्रा रोकने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: राहुल गांधी की नागरिकता मामले में एक नई याचिका दाखिल, फैसला होने तक विदेश यात्रा रोकने की मांग
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 08 May 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Rahul Gandhi citizenship: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक नई याचिका दाखिल की गई है। बीते दिनों कोर्ट ने एक याचिका निस्तारित की थी।

राहुल गांधी, नेता कांग्रेस (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामले में एक नई याचिका दाखिल करते हुए, उनकी नागरिकता को खत्म करने का आग्रह किया गया है। याचिका में यह भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि जब तक याचिका पर निर्णय नहीं हो जाता, तब तक राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी जाए। याचिका कर्नाटक के एस विग्नेश शिशिर ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्री अनुभाग में दाखिल की है। हालांकि, रजिस्ट्री ने सुनवाई के लिए अभी याचिका को पास नहीं किया है। रजिस्ट्री से पास होने के बाद ही कोई भी याचिका कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए पेश की जाती है।
विज्ञापन
Trending Videos
विदित हो कि याची ने पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामले में एक याचिका दाखिल की थी जिसको कोर्ट ने इसी 5 मई को निस्तारित करते हुए आदेश दिया था कि याची अन्य विधिक वैकल्पिक उपाय अपना सकता है, साथ ही उसने इस विषय पर जो प्रत्यावेदन केंद्र सरकार को दे रखा है, उसका भी सक्षम अधिकारी द्वारा परीक्षण किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन