{"_id":"681cc306b7563eb92d099464","slug":"up-big-change-in-the-state-bureaucracy-two-ias-and-18-pcs-officers-transferred-simultaneously-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, एक साथ दो आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, पढ़िए लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, एक साथ दो आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, पढ़िए लिस्ट
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 08 May 2025 08:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Transfer in UP: प्रदेश की ब्यूरोकेसी में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। गुरुवार शाम को दो आईएएस अधिकारियों के साथ 18 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए।

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश में दो आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। प्रतीक्षरत चल रहे आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक इस पद पर आईएएस के. रवीन्द्र नायक थे। हरदोई की संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी को इसी पद पर मेरठ भेजा गया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को नियुक्ति विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
मंडी परिषद के उप निदेशक अमरेश कुमार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मथुरा, अपर मेलाधिकारी प्रयागराज दयानंद प्रसाद को अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि निदेशालय, कुम्भ मेला के विशेष कार्याधिकारी अभिनव पाठक को आगरा का उप जिलाधिकारी और आलोक गुप्ता को कानपुर नगर का उप जिलाधिकारी बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुए ये महत्वपूर्ण बदलाव
राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा को मेजर ध्यानचंद खेल विवि मेरठ का कुल सचिव, मेरठ के उपजिलाधिकारी नवनीत गोयल को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज, शाहजहांपुर के उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र नाथ इसी पद पर प्रयागराज, प्रयागराज मंडल के अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का सचिव, मऊ के उपजिलाधिकारी सुमित सिंह को इसी पद पर अलीगढ़,अयोध्या की उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित को इसी पद पर बिजनौर पर भेजा गया है।
लखीमपुर खीरी के अपर जिलाधिकारी (विरा) संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), वहीं मुजफ्फरनगर में इस पद पर रहे नरेन्द्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी भेजा गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ का महाप्रबंधक, सहकारी चीनी मिल की प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का सचिव, रायबरेली के उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को इसी पद पर इटावा, कुशीनगर क उपजिलाधिकारी परितोष मिश्र को इसी पद पर अलीगढ़, सतं कबीर नगर के उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार दुबे को इसी पर अमरोहा और अमरोहा के उपजिलाधिकारी को इसी पद पर संत कबीरनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
लखीमपुर खीरी के अपर जिलाधिकारी (विरा) संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), वहीं मुजफ्फरनगर में इस पद पर रहे नरेन्द्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी भेजा गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ का महाप्रबंधक, सहकारी चीनी मिल की प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का सचिव, रायबरेली के उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को इसी पद पर इटावा, कुशीनगर क उपजिलाधिकारी परितोष मिश्र को इसी पद पर अलीगढ़, सतं कबीर नगर के उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार दुबे को इसी पर अमरोहा और अमरोहा के उपजिलाधिकारी को इसी पद पर संत कबीरनगर की जिम्मेदारी दी गई है।