Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Lucknow News
›
UP Big News: Deputy Commissioner resigns...says, "Yogi is my boss, my wife has become like a sister"; Avimukte
{"_id":"69788ab8be387fee1b029c91","slug":"up-big-news-deputy-commissioner-resigns-says-yogi-is-my-boss-my-wife-has-become-like-a-sister-avimukte-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: डिप्टी कमिश्नर का इस्तीफा...बोले- योगी मेरे बॉस, पत्नी बनी बहन; अविमुक्तेश्वरानंद की धूनी तपस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: डिप्टी कमिश्नर का इस्तीफा...बोले- योगी मेरे बॉस, पत्नी बनी बहन; अविमुक्तेश्वरानंद की धूनी तपस्या
डिजिटल डेस्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 27 Jan 2026 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
Follow Us
UP Big News: हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी दिनभर की सभी प्रमुख और अहम खबरों का संक्षिप्त, लेकिन प्रभावी सार लेकर आए हैं। हालांकि 'पूरी खबर पढ़े' पर क्लिक करके आप उस खबर को विस्तृत रूप में पढ़ सकते हैं। यहां प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। राज्य में क्या बदला? कहां क्या हुआ? कौन-सी खबरें सुर्खियां बनीं? सब कुछ एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं। आइए, आज की उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
Trending Videos
उपायुक्त कर प्रशांत सिंह
- फोटो : amar ujala
सीएम योगी पर शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत होकर डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शंकराचार्य की ओर से की गई टिप्पणी से आहत होकर उपायुक्त कर अयोध्या प्रशांत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की घोषणा के बाद उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने कहा कि मैं राज्य कर विभाग में अयोध्या में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हूं।
बीते कुछ दिनों से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणी की जा रही हैं। मैं एक वेतनभोगी कर्मचारी हूं लेकिन मेरे अंदर भी दिल है। मैं देश के संविधान, राज्य व्यवस्था और देश की एकता के लिए इन टिप्पणियों को गैरजिम्मेदाराना मानता हूं। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।
- फोटो : अमर उजाला।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में उतरे कंप्यूटर बाबा
उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का धरना मंगलवार को 10वें दिन भी जारी रहा। शंकराचार्य के समर्थन में बड़ी संख्या में संतों ने कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में धूनी तपस्या की। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि संतों का अपमान किया जा रहा है। सनातन धर्म का अपमान हो रहा है। धर्माचार्यों का अपमान हो रहा है। सनातन का अपमान योगी सरकार में हो रहा है। यह बहुत ही दुख की बात है। धूनी तपस्या करके संत अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूजीसी पर सवर्ण समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन
यूजीसी के नए नियमों का विरोध हो रहा है। भाजपा में भी इसका विरोध तेज हो गया है। कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूपी के साथ दिल्ली में भी यूजीसी के नए नियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
बरेली में निलंबित अफसर के समर्थन में आए सवर्ण वर्ग के लोग, कलक्ट्रेट के बाहर पुलिस बल तैनात
अलंकार अग्निहोत्री के निलंबन के बाद विरोध प्रदर्शन अब आंदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है। बरेली के दामोदर स्वरूप पार्क में तमाम संगठनों के पदाधिकारी धीरे-धीरे कर जुड़ने लगे। यहां यहां पर टेंट लगाकर बेमियादी धरना प्रदर्शन करने की योजना बनाई जा रही है। यूजीसी के प्रावधानों का विरोध इनका मुख्य मुद्दा है, इसके अलावा शंकराचार्य के अपमान जैसी कई बातों को वक्ता अपने भाषणों में शामिल कर रहे हैं। यहां मौजूद हिंदू संगठन के नेता पंकज पाठक ने कहा कि यूजीसी कानून के बहाने हिंदू समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
राजकीय बालिका संरक्षण गृह पहुंचे एसएसपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बालिका संरक्षण गृह से पांच लड़कियां फरार, दो घर पहुंचीं
राजकीय बालिका संरक्षण गृह से पांच लड़कियां सोमवार रात को फरार हो गईं। लड़कियों के गायब होने से संरक्षण गृह अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी एवं पुलिस बल ने मौके पर पहुंच जांच के साथ तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दो लड़कियां अपने घर पहुंच गई है। जबकि तीन लड़कियों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पढ़ें पूरी खबर
विधायक और सीओ के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
- फोटो : अमर उजाला
'आप दंगा कराना चाहते हैं... हर बार करते हैं ड्रामा'
चंदौली जिले के सैयदराजा में सोमवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सीओ और पूर्व विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सीओ देवेंद्र कुमार ने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू को कहा कि आप दंगा कराना चाहते हैं और हर बार इसी तरीके से ड्रामा करते हैं। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक के इशारे पर पुलिस ऐसा कर रही है, विसर्जन के लिए रोका जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
महिला और युवक सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
पत्नी को बना लिया बहन...पति को शर्म भी न आई
आगरा के सदर तहसील में एक महिला ने अपने भाई, भाभी और अधिवक्ता पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर अधिकार पत्र बनवा लेने और पैतृक मकान का बैनामा करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर थाना शाहगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर
ग्रामीणों की भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या
मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में बीती रात पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंपती के दो बच्चे हैं। वह बाहर नौकरी करते हैं। पति-पत्नी घर पर अकेले रहते थे। सुबह ग्रामीण घर के पास से गुजर रहे थे, तो मामले की जानकारी हुई। जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।