UP Big News: विमान तालाब में गिरा, भवनों पर चला हथौड़ा, अविमुक्तेश्वरानंद का जवाब; बुखार से दिव्यांग हुए बच्चे
UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।
विस्तार
प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश
प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेडिकल चौराहे के निकट स्थित एक तालाब में वायुसेना का एक ट्रेनी विमान एम 116 के गिर गया। एयरक्रॉफ्ट के लड़खड़ाते ही दोनों पायलट जेके पांडेय और प्रवीन अग्रवाल पैराशूट के सहारे नीचे तालाब में कूद गए। यह देख स्थानीय लोग भी तालाब में कूद पड़े। दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकाले गए पायलट सेना की वर्दी में थे। कुछ ही देर में सेना के कई और हेलीकॉप्टर बचाव के लिए पहुंच गए। एयरफोर्स ने तालाब में ट्रेनी विमान गिरने की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर
काशी की दालमंडी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
पहली बार मंगलवार को दालमंडी में एक साथ छह भवनों पर हथौड़ा चलाया गया। इन भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होने के साथ अब तक 17 भवन तोड़े गए हैं। डीआईजी की देखरेख में ड्रोन से निगरानी की गई। 500 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ 75 मजदूरों को लगाकर भवनों को तोड़ा गया। छह घंटे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पढ़ें पूरी खबर
सीजेएम के ट्रांसफर पर अखिलेश का तंज
सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ FIR के आदेश के बाद संभल के CJM विभांशु सुधीर के ट्रांसफर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट इस मामले का खुद संज्ञान लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के बुद्धिजीवी और जज खुद इस मुद्दे पर संज्ञान लेंगे।" पढ़ें पूरी खबर
तेज बुखार से हुए हैं दिव्यांग
गाजीपुर के 11 गांवों में तेज बुखार के बाद बच्चों को झटका आने और उनके दिव्यांग होने की वजह आईएमएस बीएचयू और एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों की टीम तलाशेगी। टीम में बीएचयू के जीन विज्ञानी भी रहेंगे जो जेनेटिक टेस्ट के लिए सैंपल लेंगे। दूसरी जरूरी पैथोलॉजी जांचें भी कराई जाएंगी।
आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग में एक साल में इन गांवों के 40 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए आ चुके हैं। प्रो. विजयनाथ मिश्रा, प्रो. अभिषेक कुमार पाठक, प्रो.आरएन चौरसिया ने बच्चों का इलाज किया और गंभीर चिंता जताई। पढ़ें पूरी खबर
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ी
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 36 घंटे से उन्होंने कुछ भी भोजन नहीं किया, जिसके चलते उनकी हालत लगातार कमजोर होती चली गई। इस दौरान उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत बनी रही। पढ़ें पूरी खबर
संभल में एक्शन...बवाल के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के मास्टरमाइंड शारिक साटा पर शिकंजा कसा गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नवंबर 2024 में संभल में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साटा के घर को अटैच कर लिया है। शारिक साटा के खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत तीन रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ के हाईकोर्ट परिसर में दबिश और हंगामा, दो दरोगा, एक सिपाही निलंबित
गो तस्करी के मामले में आरोपी महिला की तलाश में दो दरोगा और एक सिपाही सोमवार दोपहर हाईकोर्ट पहुंचे। इसके बाद एक अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर महिला को पकड़ने का प्रयास करते हुए धमकाया। पुलिसवालों के इस तरह दबिश देने का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया। विभूतिखंड थाने की पुलिस के पहुंचने पर प्रकरण शांत हुआ। इसके बाद दोनों दरोगाओं व सिपाही के खिलाफ विभूतिखंड थाने में अलग-अलग एफआईआर कराई गई। मामले की जानकारी पर डीसीपी ने तीनों को निलंबित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
बुलंदशहर में बवाल...बैलगाड़ी दौड़ के दौरान हिंसक झड़प, पथराव-फायरिंग
बुलंदशहर में कोतवाली गुलावटी क्षेत्र के हाईवे पर बूढ़े बाबू की दौज के मेले में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि कुछ युवकों द्वारा मोटा दांव लगाकर दौड़ शुरू करने के बाद उसमें व्यवधान उत्पन्न किया गया। इस पर दबंगों ने मारपीट, पथराव और फायरिंग की। इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबरसीएम योगी बोले- अंतिम व्यक्ति की आवाज को सदन तक पहुंचाने की प्रेरणा हमारी संसद है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज को सदन में पहुंचाने की प्रेरणा हमारी संसद है। जो भी विधानसभा संसद के नियमों का अवलोकन कर ले तो उसे अपनी विधानसभा चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के विधान भवन में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
