सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab

UP Big News: विमान तालाब में गिरा, भवनों पर चला हथौड़ा, अविमुक्तेश्वरानंद का जवाब; बुखार से दिव्यांग हुए बच्चे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 21 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
UP Big News - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Big News: हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी दिनभर की सभी प्रमुख और अहम खबरों का संक्षिप्त, लेकिन प्रभावी सार लेकर आए हैं। हालांकि 'पूरी खबर पढ़े' पर क्लिक करके आप उस खबर को विस्तृत रूप में पढ़ सकते हैं। यहां प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। राज्य में क्या बदला? कहां क्या हुआ? कौन-सी खबरें सुर्खियां बनीं? सब कुछ एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं। आइए, आज की उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं...
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन



 

प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश

प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेडिकल चौराहे के निकट स्थित एक तालाब में वायुसेना का एक ट्रेनी विमान एम 116 के गिर गया। एयरक्रॉफ्ट के लड़खड़ाते ही दोनों पायलट जेके पांडेय और प्रवीन अग्रवाल पैराशूट के सहारे नीचे तालाब में कूद गए। यह देख स्थानीय लोग भी तालाब में कूद पड़े। दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकाले गए पायलट सेना की वर्दी में थे। कुछ ही देर में सेना के कई और हेलीकॉप्टर बचाव के लिए पहुंच गए। एयरफोर्स ने तालाब में ट्रेनी विमान गिरने की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर     


काशी की दालमंडी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

पहली बार मंगलवार को दालमंडी में एक साथ छह भवनों पर हथौड़ा चलाया गया। इन भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होने के साथ अब तक 17 भवन तोड़े गए हैं। डीआईजी की देखरेख में ड्रोन से निगरानी की गई। 500 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ 75 मजदूरों को लगाकर भवनों को तोड़ा गया। छह घंटे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पढ़ें पूरी खबर

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
संसद परिसर में अखिलेश यादव - फोटो : ANI

सीजेएम के ट्रांसफर पर अखिलेश का तंज

सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ FIR के आदेश के बाद संभल के CJM विभांशु सुधीर के ट्रांसफर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट इस मामले का खुद संज्ञान लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के बुद्धिजीवी और जज खुद इस मुद्दे पर संज्ञान लेंगे।" पढ़ें पूरी खबर

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
IMS BHU - फोटो : अमर उजाला

तेज बुखार से हुए हैं दिव्यांग

गाजीपुर के 11 गांवों में तेज बुखार के बाद बच्चों को झटका आने और उनके दिव्यांग होने की वजह आईएमएस बीएचयू और एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों की टीम तलाशेगी। टीम में बीएचयू के जीन विज्ञानी भी रहेंगे जो जेनेटिक टेस्ट के लिए सैंपल लेंगे। दूसरी जरूरी पैथोलॉजी जांचें भी कराई जाएंगी।

आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग में एक साल में इन गांवों के 40 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए आ चुके हैं। प्रो. विजयनाथ मिश्रा, प्रो. अभिषेक कुमार पाठक, प्रो.आरएन चौरसिया ने बच्चों का इलाज किया और गंभीर चिंता जताई। पढ़ें पूरी खबर

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
महंत नृत्य गोपाल दास (फाइल फोटो) बायें मेंदांता रेफर किए गए। - फोटो : amar ujala

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 36 घंटे से उन्होंने कुछ भी भोजन नहीं किया, जिसके चलते उनकी हालत लगातार कमजोर होती चली गई। इस दौरान उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत बनी रही। पढ़ें पूरी खबर

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
Sambhal Violence Action - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

संभल में एक्शन...बवाल के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के मास्टरमाइंड शारिक साटा पर शिकंजा कसा गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नवंबर 2024 में संभल में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साटा के घर को अटैच कर लिया है। शारिक साटा के खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत तीन रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। पढ़ें पूरी खबर

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
दरोगा उस्मान व एसएसआई लखन सिंह। - फोटो : amar ujala

लखनऊ के हाईकोर्ट परिसर में दबिश और हंगामा, दो दरोगा, एक सिपाही निलंबित

गो तस्करी के मामले में आरोपी महिला की तलाश में दो दरोगा और एक सिपाही सोमवार दोपहर हाईकोर्ट पहुंचे। इसके बाद एक अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर महिला को पकड़ने का प्रयास करते हुए धमकाया। पुलिसवालों के इस तरह दबिश देने का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया। विभूतिखंड थाने की पुलिस के पहुंचने पर प्रकरण शांत हुआ। इसके बाद दोनों दरोगाओं व सिपाही के खिलाफ विभूतिखंड थाने में अलग-अलग एफआईआर कराई गई। मामले की जानकारी पर डीसीपी ने तीनों को निलंबित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

UP Big News: Plane crashes into pond, buildings demolished, Avimukteshwaranand's response; child becomes disab
बैलगाड़ी दौड़ के दौरान हुई हिंसक झड़प - फोटो : अमर उजाला

बुलंदशहर में बवाल...बैलगाड़ी दौड़ के दौरान हिंसक झड़प, पथराव-फायरिंग

बुलंदशहर में कोतवाली गुलावटी क्षेत्र के हाईवे पर बूढ़े बाबू की दौज के मेले में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि कुछ युवकों द्वारा मोटा दांव लगाकर दौड़ शुरू करने के बाद उसमें व्यवधान उत्पन्न किया गया। इस पर दबंगों ने मारपीट, पथराव और फायरिंग की। इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी बोले- अंतिम व्यक्ति की आवाज को सदन तक पहुंचाने की प्रेरणा हमारी संसद है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज को सदन में पहुंचाने की प्रेरणा हमारी संसद है। जो भी विधानसभा संसद के नियमों का अवलोकन कर ले तो उसे अपनी विधानसभा चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के विधान भवन में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित रहे थे। पढ़ें पूरी खबर 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed