सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Big News: Potatoes betray Kanpur farmer, Kiren Rijiju says this is why VB Giramji was brought in; Top news

UP Big News: कानपुर में पैर से आलू धोया, एनकाउंटर करने वाली महिला दरोगा ने रिश्वत ली; दिनभर की बड़ी खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Tue, 13 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रगति पोर्टल की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रगति उस प्रशासनिक मॉडल को दर्शाता है, जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए रखी थी। वहीं, लखनऊ में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च होने के बाद भी विकास नहीं हो रहा था। इसलिए वीबी जीरामजी लाया गया। बदायूं में फैक्ट्री के अंदर तीन लाशें मिली हैं। आइए, बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।

UP Big News: Potatoes betray Kanpur farmer, Kiren Rijiju says this is why VB Giramji was brought in; Top news
UP Big News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Big News: हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। लखनऊ में सीएम योगी ने प्रगति पोर्टल की समीक्षा की। इसके साथ ही जन-शिकायतों के समाधान पर संवाद किया। वहीं, लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पहुंचे। यहां उन्होंने वीबी जीरामजी की उपलब्धियां गिनवाईं।

Trending Videos


बंदायू में फैक्ट्री के अंदर तीन लाशें मिलीं हैं। उधर, मिर्जापुर में मां-बेटे की हत्या कर दी गई। मिर्जापुर में मां-बेटे का कत्ल कर दिया गया। वहीं, कानपुर में मैस के अंदर पैर से आलू धोने का मामला सामने आया है, जिस पर मेस के बच्चे भड़क गए। उन्होंने हंगामा और नारेबाजी की। आइए, मंगलवार की इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन



 

गाजियाबाद महिला थाने की चौकी प्रभारी गिरफ्तार, दहेज केस में रिश्वत मांगने का आरोप

मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को साहिबाबाद थाने में बनी गाजियाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी भुवनेश्वरी सिंह को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पक्ष से नाम न बढ़ाने के लिए 45 हजार रुपये मांग रही थीं।
शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि चौकी महिला थाने की है और यहां नियुक्ति भी एसीपी महिला अपराध की अनुमति से होती है। एंटी करप्शन की टीम की तरफ से तहरीर दी जा रही है, जिसके आधार पर महिला दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

किरण रिजिजू बोले- मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च के बाद भी विकास नहीं हुआ

मनरेगा से बनी योजना वीबी-जीरामजी (विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) की जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू लखनऊ आए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, यूपी सबसे बड़ा राज्य है। लोगों तक बिल का लाभ बताने के लिए भाजपा और सरकार जनता के बीच जाएगी।

मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में विकास नहीं हुआ। जहां रोजगार चाहिए था, वहां काम नहीं हो रहा था। जरूरत के मुताबिक खर्च नहीं हो रहा। रोजगार नहीं, लूट की गारंटी थी। इसलिए विकसित भारत के लिए वीबी जीरामजी लाया गया। गलत इस्तेमाल के सभी स्थान बंद कर दिए। पढ़ें पूरी खबर

मिर्जापुर में मां-बेटे का कत्ल, सौतेले भाई ने धारदार हथियार से काटा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार में मंगलवार की भोर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सौतेले बेटे ने अपनी मां और भाई की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों शवों को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों की सतर्कता से पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया।  पढ़ें पूरी खबर



बदायूं के मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत, मालिक समेत तीन पर हत्या की रिपोर्ट


बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। तीनों के शव मंगलवार को सुबह केबिन में मिले। जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ फैक्टरी परिसर में जुट गई और हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही उझानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एक मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

कानपुर के HBTU में बवाल, मेस में पैरों से आलू धोने पर भड़के छात्र

कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के श्रीधराचार्य हॉस्टल में मंगलवार सुबह मेस कर्मचारियों की शर्मनाक लापरवाही उजागर हुई है। खाना बनाने की तैयारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा चप्पल पहनकर पैरों से आलू साफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed