{"_id":"691dd68b8e2ec4ebb50e0a10","slug":"up-big-protest-on-november-26-against-privatization-of-electricity-and-prepaid-meters-know-what-will-be-the-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: बिजली के निजीकरण, प्रीपेड मीटर के खिलाफ 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन, जानिए सेवाओं पर क्या होगा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: बिजली के निजीकरण, प्रीपेड मीटर के खिलाफ 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन, जानिए सेवाओं पर क्या होगा असर
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:09 PM IST
सार
Electricity in UP: यूपी में होने वाले बिजली के निजीकरण के खिलाफ बिजलीकर्मी 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
विज्ञापन
यूपी में बिजली व्यवस्था।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स तथा संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेताओं के बीच बनी सहमति के बाद किसानों ने 26 नवम्बर को पूरे देश में बिजली के निजीकरण, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 और प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है।
Trending Videos
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बिजली कर्मचारियों के फेडरेशन तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच में बनी सहमति के बाद निजीकरण के विरोध में मिलकर व्यापक राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश के सभी जिले में 26 नवंबर को व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हमारी मुख्य मांग पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय निरस्त किया जाए, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 वापस लिया जाए तथा किसानों और उपभोक्ताओं के घरों पर जबरदस्ती प्रीपेड स्मार्ट मीटर न लगाया जाए। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन 26 नवंबर को सुबह 11 बजे परिवर्तन चौक पर होगा। इसमें बिजली कर्मी भी शामिल होंगे।