{"_id":"61e6c6ef03ee7f5b00170c5f","slug":"up-bjp-list-2022-chhatrapal-gangwar-and-bahoranlal-maurya-got-tickets-again","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP BJP List 2022: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, छत्रपाल गंगवार और बहोरनलाल मौर्य को फिर मिला टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP BJP List 2022: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, छत्रपाल गंगवार और बहोरनलाल मौर्य को फिर मिला टिकट
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Wed, 19 Jan 2022 01:42 AM IST
विज्ञापन
सार
गंगवार के सपा में शामिल होने की चर्चाओं के चलते पहली सूची में उनकी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था। पार्टी को गंगवार की निष्ठा पर भरोसा होने के बाद मंगलवार को उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया।

छत्रपाल गंगवार
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार मंथन कर रही है। मंगलवार को भाजपा ने दो प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। भाजपा की पहली सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत 107 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
भाजपा ने राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार को बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र और भोजीपुरा से मौजूदा विधायक बहोरनलाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। गंगवार के सपा में शामिल होने की चर्चाओं के चलते पहली सूची में उनकी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी को गंगवार की निष्ठा पर भरोसा होने के बाद मंगलवार को उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया। वहीं भोजीपुरा सीट पर उच्च स्तर से सहमति बनने के बाद मौजूदा विधायक बहोरनलाल मौर्य को ही चुनाव लड़ाने का निर्णय किया गया है। भाजपा अब तक 109 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसमें 46 पिछड़े, 19 दलित और 44 सवर्ण है।