सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: BJP state president Pankaj Chaudhary said, "In 2012, Azam Khan was a senior leader... but Akhilesh became

यूपी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी बोले- 2012 में आजम खान वरिष्ठ नेता थे...लेकिन अखिलेश मुख्यमंत्री बने

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Tue, 23 Dec 2025 01:52 PM IST
सार

यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 2012 में वरिष्ठ नेता आजम खान के बावजूद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि है और योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी मिलती है।

विज्ञापन
UP: BJP state president Pankaj Chaudhary said, "In 2012, Azam Khan was a senior leader... but Akhilesh became
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ के भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, यूपी का अध्यक्ष होना गौरव का विषय है। पूरे देश की राजनीति का केंद्र उत्तर प्रदेश है। मेरे काम करने का तरीका, 35 साल का अनुभव है कि सबको लेकर मैं चलता हूं। मेरी टीम के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा।

Trending Videos


मेरे लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि है और उनके मान सम्मान के लिए काम करना ही मेरा लक्ष्य है। 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिन मनेगा, 25 से 31 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाएंगे। आज पीएम मोदी उनके विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी दौरान पार्टी कार्यक्रम करेगी। पीएम मोदी 25 दिसंबर को आ रहे हैं राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर।

विज्ञापन
विज्ञापन

सपा पीडीए का मतलब बदलता रहता है

पंकज चौधरी ने कहा, वीर बाल दिवस, 26 तारीख को साहबजादे ने जो शहादत दी थी उसे समाज में नीचे तक ले जाने के लिए हम कार्यक्रम करेंगे। एसआईआर के कार्यक्रम में चुनाव आयोग कर रहा है, हम राजनीतिक दल के नाते उसमें गलत का नाम हटाने और सही का नाम जुड़वाने में लगे हैं। सपा पीडीए का मतलब बदलता रहता है।

मेरे लिए वो पारिवारिक दल एलायंस है

पंकज चौधरी ने कहा, मेरे लिए वो पारिवारिक दल एलायंस है। इसमें सभी दल परिवारवाद वाले हैं। कल्याण सिंह को हमारी पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया। पीएम मोदी को बनाया। लेकिन, 2012 में आजम खान वरिष्ठ नेता थे लेकिन अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा में अधिकतर पार्टी से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है। भाजपा एसआईआर पर शुरू से काम कर रही है। भाजपा में आवश्यकता के अनुसार लोगों को पद मिलता है। कहीं और हो तो खानदान में ही जन्म लेना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed