{"_id":"691acae3a56866f4e906d5ab","slug":"up-cm-yogi-said-we-have-to-go-towards-the-solution-if-we-go-towards-the-problem-we-will-only-find-the-pro-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : सीएम योगी बोले-हमें समाधान की तरफ जाना होगा...समस्या की तरफ जाएंगे तो समस्या ही मिलेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : सीएम योगी बोले-हमें समाधान की तरफ जाना होगा...समस्या की तरफ जाएंगे तो समस्या ही मिलेगी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:42 PM IST
सार
लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय समाधान की दिशा में बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि यूपी केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में तीसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। साथ में मंच पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, हमें समाधान की तरफ जाना होगा। समस्या की तरफ जाएंगे तो समस्या ही मिलेगी। आज यूपी केंद्र की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तीसरे नंबर पर है। दुनिया जब सबसे बड़ी महामारी के साये में जी रही थी। तब भारत कोविड प्रबंधन के साथ भारत नेशनल एजुकेशनल पालिसी को भी बना रहा था। दीक्षांत समारोह के दौरान दो बैच के 5746 छात्रों को उपाधि दी गई। साथ ही उन्हें मेडल से नवाजा गया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
2017 के पहले यूपी को पहचान का संकट था
सीएम योगी ने कहा, 2017 के पहले यूपी को पहचान का संकट था। युवा परेशान, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। नया निवेश की बात तो दूर जो पहले से निवेश कर चुके थे, वो पलायन कर रहे थे। भारत सरकार ने जब जीरो टॉलरेंस की बात की तो लोग कहते थे कि ये सिर्फ एक घोषणा है। अब क्या होली, दिवाली, दशहरा, रक्षाबंधन, क्रिसमस, ईद, बकरीद सब अच्छे से मनाया जाता है।कानून का पालन करना ही होगा। कानून व्यवस्था पर काम करने से निवेश की झड़ी लग गई। 5 वर्ष में 50 हजार करोड़ का निवेश मिलना भी मुश्किल था। उसी प्रदेश में 8 साल में 45 लाख करोड़ का निवेश आ गया।