सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Cold and fog alert in the state, weather to take a U-turn in two days; forecast issued

यूपी: प्रदेश में ठंड और कोहरे का अलर्ट, दो दिन के बाद कुछ इस तरह से यू-टर्न लेगा मौसम; पूर्वानुमान जारी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 26 Nov 2025 07:14 AM IST
सार

Weather in UP: यूपी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं तापमान को गिरा रही हैं। रात में कोहरे की स्थिति भी देखी जा रही है। 

विज्ञापन
UP: Cold and fog alert in the state, weather to take a U-turn in two days; forecast issued
यूपी में कोहरा। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ठंडी और शुष्क पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में पिछले कुछ दिनों से गिरावट महसूस की जा रही है। एक-दो दिन और मामूली गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद से तापमान में आ रही गिरावट थम सकती है और इसके बाद तापमान में आंशिक वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में बुधवार को दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। सुबह कोहरा रहेगा और दिन में कई जगह धुंध बनी रहने की संभावना है।

Trending Videos


मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस समय कोई सक्रिय तंत्र नहीं है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट का क्रम जारी है और बुधवार व बृहस्पतिवार को भी यह जारी रह सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो दिन के दौरान तापमान में मामूली गिरावट के बाद इसमें क्रमिक बढोतरी के साथ कोहरे में घनत्व में थोड़ी कमी आने से कुछ स्थानों पर सुबह हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इन जगहों पर ज्यादा कोहरा

दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद धुंध बनी रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह बरेली और कुशीनगर में 400 मीटर की न्यूनतम दृश्यता के साथ मध्यम कोहरा दर्ज की किया गया। गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़, अमेठी, बलिया एवं प्रयागराज में भी हल्का कोहरा दर्ज किया गया। आगरा, गोरखपुर और अलीगढ़ में दृश्यता 500 मीटर जबकि लखनऊ में दृश्यता 1000 मीटर दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है। बुधवार से रात के तापमान में भी कमी आ सकती है। शुक्रवार से तापमान में आंशिक वृद्धि के आसार हैं।

कोहरे से विमानों के संचालन पर पड़ा असर

 मंगलवार को कोहरे के कारण विमान संचालन पर असर पड़ा। अमौसी एयरपोर्ट पर एक दर्जन से अधिक विमान लेट हुए। यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत जयपुर जाने वाले यात्रियों को हुई। इंडिगो की उड़ान 6ई-7027 लखनऊ से शाम 7:30 बजे की जगह रात 10:55 बजे रवाना हो सकी। यात्री एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते रहे। सोमवार को भी यह विमान डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हो सका था। इसी प्रकार चंडीगढ़ जाने वाला विमान 6ई-6552 समय से 45 मिनट, 6ई-118 पुणे का विमान 50 मिनट, 6ई-5201 मुंबई का विमान 1:15 घंटे, 6ई-6166 हैदराबाद का विमान एक घंटे, 6ई-6615 दिल्ली का विमान 1:45 घंटे की देरी से उड़ान भर सका। किशनगढ़ से लखनऊ आने वाला विमान ओजी-222 समय से 31 मिनट, 6ई-2159 दिल्ली-लखनऊ 34 मिनट, 6ई-935 अहमदाबाद-लखनऊ 41 मिनट, 6ई-6552 गुवाहाटी-लखनऊ 31 मिनट, एआइ-1720 दिल्ली-लखनऊ 1:30 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed