सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Pradhans will visit model villages in Rampur, Shravasti, and Amethi from today and learn about development

यूपी: रामपुर, श्रावस्ती, अमेठी के मॉडल गांवों को आज से देखने जाएंगे प्रधान, सीखेंगे विकास के तौर-तरीके

अमर उजाला नेटवर्क, समीउद्दीन नीलू, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 26 Nov 2025 10:52 AM IST
सार

प्रदेश के ग्राम प्रधान विकास कार्यों के तौर-तरीके सीखने के लिए रामपुर, श्रावस्ती और अमेठी के मॉडल गांवों का दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट करेंगे। इसमें स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, नवाचार और आधुनिक सुविधाओं के मॉडल देखे जाएंगे। 

विज्ञापन
UP: Pradhans will visit model villages in Rampur, Shravasti, and Amethi from today and learn about development
फाइल फोटो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकास के लिहाज से रामपुर, श्रावस्ती, अमेठी और ललितपुर जिले की मॉडल ग्राम पंचायतों से सीखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से नौ श्रेणियों में चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधान दो दिवसीय आंतरिक एक्सपोजर विजिट पर जाएंगे। पहला चरण 26 नवंबर से शुरू होगा।
Trending Videos


इसमें आगरा से चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधान रामपुर की मॉडल ग्राम पंचायतों का, बहराइच और बलरामपुर के प्रधान श्रावस्ती और बाराबंकी जिले की नौ ग्राम पंचायतों के प्रधान अमेठी जिले के मॉडल गांवों में जाएंगे। पंचायत विभाग ने इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंचायत विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस विजिट से प्रधान जहां विकास कार्यों में तेजी लाने के तौर-तरीके सीखेंगे। वहीं, प्रतिनिधियों को आधुनिक सुविधाओं, नवाचारों और स्वच्छता मॉडल को नजदीक से समझने का अवसर भी मिलेगा। उपनिदेशक (पंचायत) योगेंद्र कटियार ने बताया कि 24 जनवरी तक अलग-अलग जिलों से प्रधान विजिट के लिए जाएंगे।

 



 

विजिट पर जाने वाले प्रधान यह देखेंगे कार्य

विजिट पर जाने वाले प्रधान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, ट्राइकलर प्रक्रिया, ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस मॉडल, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जैसे सफल कार्यों को देख व समझ सकेंगे।

 

इन गांवों के प्रधान आज जाएंगे विजिट पर

आगरा : ग्राम पंचायत पथोली, बमरौली, रेभा, विप्रावली, अकोला, मिढ़ाकुर, मलपुरा, समर, तेहरा।
बहराइच : अहिरौरा, खलीलपुर, डिहा, अशोका।
बलरामपुर : शिवानगर, गजपुर ग्रिंट, रोवारी, मथुरा, खैराही, गोदीपुर, रमवापुर, फरेंदा, बलुवा-बलुई।
बाराबंकी : मोहिउद्दीनपुर, बमरौहा लोदी, मंजिठा, भंडार, जरगवां।

 

इन गांवों का करेंगे भ्रमण

श्रावस्ती :  टेढ़वा महंत, चहलवा, सर्वनतारा, भगवानपुर, कटरा
रामपुर  :  नगलिया अकील, कीरा, सिवानखेड़ा
अमेठी  : बेनीपुर, खारा, बहादुरपुर, सराय महेश, मरौचा तेतारपुर, जमालपुर-रामपुर, ब्राह्मणी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed