{"_id":"69685df5c4fda6d8b90c065c","slug":"up-cold-will-ease-in-the-state-after-makar-sankranti-but-dense-fog-alert-in-these-districts-these-cities-re-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: मकर संक्रांति के बाद प्रदेश में कम पड़ेगी ठंड, पर इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; ये शहर रहे सबसे ठंडे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: मकर संक्रांति के बाद प्रदेश में कम पड़ेगी ठंड, पर इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; ये शहर रहे सबसे ठंडे
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम आज के बाद कुछ बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति के बाद प्रदेश में गलन और ठिठुरन कुछ हद तक कम हो जाएगी।
यूपी में सर्दी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में ठंड का असर फिलहाल बरकरार है लेकिन मकर संक्रांति के बाद जल्द ही ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी के आसार हैं। इसके परिणामस्वरूप 15 जनवरी से प्रदेश में शीतलहर और पाले से राहत के साथ ही सुबह कोहरे में वृद्धि की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
Trending Videos
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात के तापमान में आई गिरावट की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रुहेलखंड मंडलों में रात में शीतलहर का प्रकाेप महसूस किया गया लेकिन अब इसमें थोड़ा सुधार आने के आसार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
4-6 डिग्री तक की संभावित क्रमिक वृद्धि दर्ज हो सकती
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो उत्तरोत्तर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अगले 5-6 दिनों के दौरान 4-6 डिग्री तक की संभावित क्रमिक वृद्धि दर्ज हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी शीतलहर के दौर से 15 जनवरी से निजात मिलने के आसार हैं। साथी ही प्रदेश भर में कोहरे के क्षेत्रफल व घनत्व में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटने से दिन में मौसम खुशगवार रहने की संभावना रहेगी। अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 19 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री मेरठ में दर्ज किया गया। वहीं दूसरे नंबर पर अयोध्या रहा जहां का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर दिखा और कई जगह शून्य दृश्यता दर्ज की गई। बरेली, गाजियाबाद और सहारनपुर में बुधवार सुबह शून्य दृश्यता रही तो वही शाहजहांपुर में 30 मीटर और मुरादाबार, नजीबाबाद व बिजनौर में 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी के बाद से कोहरे का असर और बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।
शीत लहर की संभावना वाले क्षेत्र
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल व आसपास के इलाके।
यहां घना कोहरा होने के आसार
कोहरा
- फोटो : संवाद
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास का क्षेत्र।
