यूपी: चुनावी मोड में कांग्रेस, घोषित हुईं 40 जिला व शहर इकाइयों की कार्यकारिणी; पिछड़ों को मिले 60 फीसदी पद
UP Assembly Elections: यूपी कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है। बीते कुछ समय से कांग्रेस लगातार ओबीसी जातियों पर फोकस कर रही है। इसका असर संगठन की नई टीम पर दिख रहा है।

विस्तार
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के 40 जिला व शहर इकाइयों की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। 10 जिले ऐसे हैं, जहां की जिला व शहर दोनों इकाइयों की कार्यकारिणी घोषित की गई है। अन्य में कहीं जिला तो कहीं शहर इकाई को मंजूरी दी गई है। कार्यकारिणी में करीब 60 फीसदी पिछड़े व दलित एवं 20 फीसदी महिलाओं को शामिल किया गया है। जिन जिलों की कार्यकारिणी मानक के अनुरूप नहीं थीं, उन्हें सुधारने के लिए वक्त दिया गया है।

कांग्रेस के 133 जिला व शहर अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जिला व शहर कमेटियों का गठन शुरू किया गया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक-एक जिला व शहर इकाई की समीक्षा की। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकारिणी तय करके उसे स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरू की गई। जहां की जिला व शहर इकाइयां निर्विवाद और मानक के अनुरूप पाई गईं, उन्हें बृहस्पितवार को घोषित कर दिया गया है। जोनवार स्थिति में सर्वाधिक कमेटियां प्रयाग जोन में घोषित की गई हैं।
यहां की प्रयाग जोन में अमेठी, चंदौली, जौनपुर, कौशाम्बी, भदोही, प्रतापगढ़, प्रयाराज गंगापार, प्रयागराज यमुनापार एवं गाजीपुर की जिला एवं शहर, मिर्जापुर, सुलतानपुर, एवं मुगलसराय की शहर कमेटी घोषित की गई है। इसी तरह अवध जोन में बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, सीतापुर एवं उन्नाव की जिला कमेटी और रायबरेली की शहर कमेटी, ब्रज जोन में पीलीभीत की जिला व शहर, अलीगढ़ एवं बरेली की शहर कमेटी, बुंदेलखंड जोन में इटावा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, औरैया की जिला कमेटी और उरई शहर कमेटी जारी की गई हैं।
पूर्वांचल जोन में अयोध्या, बलिया एवं बस्ती की जिला कमेटी, पश्चिम जोन में बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, शामली की जिला और बिजनौर की शहर कमेटी जारी कर दी गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि संबंधित जिला एवं शहर अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि पूरी कार्यकारिणी के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। जहां भी अन्याय होगा, वहां कांग्रेस की टीम खड़ी नजर आएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिजनों का सम्मान
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बनने वाले वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिजनों से बृहस्पितवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की। परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश को शुभांशु पर गर्व है। उनकी यह उपलब्धि ना सिर्फ मौजूदा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देंगी। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी आदि मौजूद रहे।