{"_id":"6911ebb953a9abf5920ec1b0","slug":"up-early-winter-arrives-in-the-state-with-etawah-the-coldest-district-at-9-degrees-celsius-cold-wave-like-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रदेश में समय से पहले आई सर्दी, 9 डिग्री पारे के साथ इटावा रहा सबसे ठंडा जिला; रात में शीतलहर जैसे हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रदेश में समय से पहले आई सर्दी, 9 डिग्री पारे के साथ इटावा रहा सबसे ठंडा जिला; रात में शीतलहर जैसे हालात
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 10 Nov 2025 07:12 PM IST
सार
Winter in UP: यूपी में सर्दी समय से पहले आ गई। सोमवार को इटावा प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
जोर पकड़ती सर्दी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही ठंडी पछुआ के जोर से कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। सोमवार को इटावा, कानपुर और बाराबंकी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया। वहीं कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया है। सोमवार को इटावा में रात का पारा 8.9 डिग्री, कानपुर शहर में 9.2 डिग्री और बाराबंकी में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
Trending Videos
इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कई जिलों में रात में शीतलहर जैसी स्थितियां रह सकती हैं। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लोगों को तड़के सुबह-शाम और देर रात में ठंड से समुचित बचाव करने का सुझाव जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में रात में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। साथ ही इन जिलों में न्यूनतम पारा सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क जाने से शीतलहर जैसी स्थितियां बन सकती हैं। वहीं कई जिलों में सुबह के समय कोहरा और बढ़ेगा, जबकि दिन में धूप की मौजूदगी बनी रहेगी।