यूपी के पांच एनकाउंटर की कहानी: लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी, उन्नाव में चेन स्नेचरों को मारी गोली
UP Encounter : यूपी पुलिस लगातार आरोपियों पर काल बनकर बरस रही है। लखनऊ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी, उन्नाव में महिला की चेन छीनने की कोशिश व हत्या का प्रयास करने वाले का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया।

विस्तार
यूपी में पुलिस एक्शन मोड में है। बीते दिनों में यूपी के पांच जिलों में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। लखनऊ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया। वहीं, उन्नाव में महिला की चेन छीनने की कोशिश व हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस पकड़ लिया। इस दौरान वो जवाबी फायरिंग करने लगा। पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। बलिया में टेंट हाउस पर हमला करने वाले आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया। मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह की पुलिस से मुठभेड़ हुई। वहीं, मेरठ में बच्ची से दरिंदगी करने वालों बदमाश को ढेर कर दिया। पढ़े पूरी रिपोर्ट...


लखनऊ में 17 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 12 अक्तूबर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल है। अब तक दो आरोपी पकड़े गए हैं। वारदात के कुछ घंटे बाद ही दोनों को पकड़ लिया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
घटना बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी इलाके की है। यहां किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप था कि पांच युवकों ने किशोरी के साथ बाग में मौजूद दोस्त को पीटकर भगा दिया। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता ने पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने परिजनों को बताया कि चारों आरोपियों ने उसको घेर रखा था। उसने हाथ जोड़े, मिन्नत की पर दरिंदों ने उसकी एक भी नहीं सुनी। हिम्मत जुटाकर उसने विरोध भी किया, लेकिन उन्होंने उसे जमकर पीटा।
बाद में पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद से किशोरी व उसके परिजन सहमे हुए हैं। उन लोगों ने किसी से बात करने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़िता 11वीं की छात्रा है।

उन्नाव में अजगैन कोतवाली से 500 मीटर दूर बक्तूखेड़ा गांव में शनिवार रात अपनी परचून की दुकान में बैठी सेवानिवृत्त शिक्षिका से ग्राहक बनकर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने चेन लूटी और जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया। पुलिस ने शिक्षिका के घर में लगे सीसीटीवी से पहचान कर आठ घंटे में लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बताया है कि महिला के भतीजे ने ही संपत्ति विवाद में हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बक्तूखेड़ा गांव निवासी शांति देवी (62) पत्नी शंभू सिंह सेवानिवृत शिक्षिका हैं। उनके बच्चे नहीं है। पति और बच्चे न होने से वह घर पर परचून की दुकान चलाती हैं। पीड़िता के मुताबिक शनिवार रात 8:30 बजे हेलमेट लगाए बाइक सवार युवक दुकान आया और उसने गुटखा मांगा। दुकान में अकेला देख उसने हाथापाई की और सोने की चेन छीन ली। धमकी दी कि तुम्हें मारने की पांच लाख की सुपारी मिली है। कोतवाली के पास चेन लूट की सूचना पर सीओ, कोतवाल सुरेश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। पीड़िता ने देवर लालबहादुर जो कि एक रेस्टोरेंट मालिक की गाड़ी चलाते हैं।
उनसे जमीन का विवाद होने और उन्हीं के बेटे (अपने भतीजे) लकी सिंह पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया। घर में लगे सीसीटीवी में पुलिस को लुटेरा भी नजर आ गया घटना के खुलासे के लिए अजगैन पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने लखनापुर रोड पर हिम सिटी के पास मौजूद होने की सूचना पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख लुटेरे ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लगी।

टेंट कारोबारी एजाजुल हक को चाकू मारकर हत्या मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र प्रताप सिंह व अंगद कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य अभियुक्त रात के अंधेरे में फरार हो गया।
बीती रात डेढ़ बजे के करीब गडवार पुलिस रामपुर असली मोड पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, मोटरसाइकिल सवारों बिना रुके गाड़ी मोड़कर भागने लगे, पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।
रामपुर असली गांव जाने वाली सड़क की बांयी पटरी पर मोटरसाइकिल फिसल गई। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने फायरिंग कर दी। राघवेन्द्र प्रताप सिंह को दाहिने पैर में गोली लगी, दूसरे बदमाश अंगद कुमार निवासी भीखमपुर फेफना को भी बांये पैर में गोली लगी। जबकि मोटर साइकिल सवार बदमाश निरंजन सिहं निवासी त्रिकालपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर खतौली निवासी दो भाइयों शहजाद व शादाब को मुठभेड़ में पकड़ा है। एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने चोरी की कार, दो मोबाइल, तमंचे बरामद किए थे।
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि शनिवार रात हाईवे पर नई मंडी पुलिस भोपा पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बागोवाली की तरफ से तेज गति से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने कार को वापस मोड़ दिया और भागने लगा। पीछा करने पर बिलासपुर कट के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शहजाद निवासी महलकी थाना जानसठ हाल निवासी जैननगर खतौली गोली लगने से घायल हो गया। उसके भाई शादाब को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी लॉक डिकोडर की सहायता से कारों के लॉक तोड़कर कार चोरी कर लेते थे। चोरी की गाड़ियों को अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे। बरामद कार को दिल्ली बॉर्डर से चोरी करना बताया। दोनों भाइयों को एक साल पहले एसओजी टीम ने एक दर्जन कार बरामद करते हुए पकड़ा था।

मेरठ के सरूरपुर पुलिस के साथ सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया। वह बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर साकिस्त का रहने वाला था। 9 महीने पहले उसने 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की थी।
इससे पहले भी वह एक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में जेल में भी बंद रहा है। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से मासूम के साथ दरिंदगी की थी। नौ महीने से पुलिस को उसकी तलाश थी। शनिवार रात को भी उसने पीड़ित बच्ची के घर पर फायरिंग करके मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि रात से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी।
सोमवार सुबह सरूरपुर थाना पुलिस जोड़ा प्याऊ के पास सरधना बिनोली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया, जिसे रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके सीने में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसने अपना नाम शहजाद उर्फ निक्की बताया पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेरठ जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीत अपराधों के सात मामले दर्ज हैं।