सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Extramarital affairs are plaguing relationships, shattering the bonds of marriage; a shocking truth has em

यूपी: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की गिरफ्त में रिश्ते, टूट रहे शादी के अटूट बंधन; सामने आया चौंकाने वाला सच...

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Thu, 20 Nov 2025 05:43 PM IST
सार

सोशल मीडिया और संवाद की कमी के कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। महिला आयोग में पहुंचने वाले 80% तलाक मामलों में अवैध संबंध मुख्य कारण हैं। 1090 पर भी ऐसे विवाद बढ़े हैं। विशेषज्ञ रिश्तों को बचाने के लिए संवाद, समय, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव पर जोर देते हैं।
 

विज्ञापन
UP: Extramarital affairs are plaguing relationships, shattering the bonds of marriage; a shocking truth has em
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आधुनिक जीवनशैली, बदलती सामाजिक संरचना और रिश्तों में संवाद की कमी और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते देश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ये मामले विवाहित जोड़ों के जीवन में तूफान ला रहे हैं। 
Trending Videos


डेटिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म की वजह से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामले अधिक बढ़ रहे हैं। राज्य महिला आयोग से लेकर वीमेन पावर लाइन 1090 में ऐसे मामले पहुंच रहे हैं। रिश्तों के अवैध संबंधों की गिरफ्त में आने से पति-पत्नी के अटूट बंधन टूट रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सदस्य एकता सिंह बताती हैं कि राज्य महिला आयोग पहुंचने वाले तलाक से जुड़े मामलों में 80 प्रतिशत में मुख्य वजह अवैध संबंध देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक तलाक या पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़े मामले ही सबसे अधिक पहुंच रहे हैं। हर दिन 25-30 मामले तलाक से जुड़े होते हैं। 
 

वहीं, वीमेन पावर लाइन 1090 पर भी रोज 25 या इससे अधिक कॉल पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ी ही होती हैं। 1090 की ऑनलाइन फैमिली काउंसिलिंग प्रभारी एवं परामर्शदाता सुनीता सिंह चौहान बताती हैं कि पिछले कुछ वर्षों में अवैध संबंध के मामले अधिक बढ़े हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद के 30 प्रतिशत मामलों में अवैध संबंध देखने को मिल रहा है। कुछ में पत्नी तो कुछ में पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होता है। दोनों की संख्या लगभग बराबर है।

भाभी से अवैध संबंध ने मासूम से छीना पिता का प्यार

आयोग में एक महीने से पति के साथ रिश्ते को सुधारने के लिए पहुंच रही पीड़िता की उम्मीद तलाक की अर्जी के साथ खत्म हो गई। भाभी से अवैध संबंध के चलते करीब 40 वर्षीय पति ने पत्नी को तीन साल से घर नहीं ले गया था। करीब एक घंटे तक परामर्श के बाद मामले को तलाक की अर्जी के लिए आगे बढ़ा दिया गया। इससे उनके सात साल के बेटे से पिता का प्यार छिन गया।

56 वर्ष की उम्र में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स

आयोग पहुंची पीड़िता ने बताया कि 56 वर्ष की उम्र में उसके पति एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की वजह से तलाक की मांग कर रहा है। पति आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद से दूसरी महिला के साथ अलग रहता है। इससे वह और उसकी 17 वर्षीय बेटी दोनों काफी परेशान हैं।

आयोग में दोनों का मामला चल रहा है। इसी तरह एक बहू का किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध चलने से परेशान सास और पति आयोग पहुंचे। पीड़िता सास ने बताया कि बहू पिछले एक साल से ससुराल नहीं आ रही है। इससे पूरा परिवार परेशान है।

ऐसे बचाएं रिश्ते

  • सोशल मीडिया की जगह वास्तविक दुनिया में रहें।
  • साथी को अधिक समय दें, एक-दूसरे का सम्मान करें।
  • बातें छुपाने की जगह खुलकर संवाद करें।
  • नियमित रूप से एक दूसरे के लिए समय निकालें।
  • छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें।
  • छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करके बात करना बंद नहीं करें।
  • काम के साथ परिवार के बीच संतूलन बनाकर रखें।
  • गलती स्वीकार करना और साथी को माफ करना सीखें।
  • शारीरिक संबंध के साथ भावनात्मक संबंध को भी अहमियत दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed