सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Find out what the air quality of lucknow; these areas were found to be the most polluted; this is how the

यूपी: जानिए कैसी है नवाबों के शहर की हवा, ये इलाके पाए गए सबसे ज्यादा प्रदूषित; ऐसे तैयार हुई रिपोर्ट

अमर उजाला ब्यूरो,लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 05 Nov 2025 03:11 PM IST
सार

Pollution in UP: यूपी की राजधानी लखनऊ के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां की हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत ऊपर है। इसमें से एक वीआईपी इलाका गोमती नगर भी शामिल है। 

विज्ञापन
UP: Find out what the air quality of lucknow; these areas were found to be the most polluted; this is how the
लखनऊ में प्रदूषण का स्तर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 राजधानी की हवा में पिछले साल की तुलना में सुधार जरूर दिखा है, लेकिन यह अब भी राष्ट्रीय मानकों से ऊपर है। भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, व्यावसायिक क्षेत्र आलमबाग और आवासीय क्षेत्र गोमतीनगर में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण दर्ज किया गया है।
Trending Videos


आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण और डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डॉ. डब्ल्यू. सेल्वमूर्ति ने मंगलवार को संस्थान के स्थापना दिवस पर पोस्ट मानसून वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की। खास बात ये है कि आईआईटीआर की ये रिपोर्ट रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (आरएसएसी) के मानसून विदाई के बाद के सर्वे के उन आंकड़ों के बेहद करीब है, जिस पर मंगलवार को अमर उजाला में विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुल नौ स्थानों पर किया गया अध्ययन
सर्वे के तहत शहर के चार आवासीय क्षेत्र (अलीगंज, विकासनगर, इंदिरानगर, गोमतीनगर), चार व्यावसायिक क्षेत्र (चारबाग, आलमबाग, अमीनाबाद, चौक) और एक औद्योगिक क्षेत्र अमौसी की वायु गुणवत्ता का अध्ययन किया गया। आवासीय में गोमतीनगर, व्यावसायिक में आलमबाग, औद्योगिक में अमौसी सबसे प्रदूषित पाए गए हैं। 

ऐसे सामने आए आंकड़े
गोमतीनगर (आवासीय) : पीएम-10 का स्तर 104.5 माइक्रोग्राम/घन मीटर, पीएम-2.5 63.6 माइक्रोग्राम/घन मीटर
आलमबाग (व्यावसायिक) : पीएम-10 125.2, पीएम-2.5 84.8 माइक्रोग्राम/घन मीटर
अमौसी (औद्योगिक) : पीएम-10 141.3, पीएम-2.5 133.8 माइक्रोग्राम/घन मीटर
राष्ट्रीय मानकों के अनुसार पीएम-10 की अधिकतम सीमा 100 और पीएम-2.5 की 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। यानी लखनऊ की हवा अब भी मध्यम प्रदूषित श्रेणी में है।
 

गैसीय प्रदूषण नियंत्रित, लेकिन शोर बड़ी समस्या

UP: Find out what the air quality of lucknow; these areas were found to be the most polluted; this is how the
प्रदूषण। संवाद
रिपोर्ट में बताया गया कि सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे गैसीय प्रदूषक सामान्य सीमा के भीतर हैं। हालांकि, ध्वनि प्रदूषण के स्तर चिंताजनक हैं।

बारिश ने की प्रदूषण कम करने में मदद 
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार मानसून के दौरान अधिक वर्षा और नमी ने धूलकणों को नीचे बैठाने में मदद की। निर्माण कार्यों में कमी और यातायात में सुस्ती से भी वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सरकार की क्लीन एयर प्लान और स्वच्छ ईंधन नीति का असर भी दिखा। ईवी और सीएनजी बसों की संख्या बढ़ने के साथ मेट्रो और नए फ्लाईओवरों ने ट्रैफिक दबाव कम किया है।

इस टीम ने तैयार की रिपोर्ट
आईआईटीआर की ओर से अध्ययन करने और रिपोर्ट तैयार करने में डॉ. अभयराज, डॉ. बी. श्रीकांत, डॉ. देवेंद्र कुमार पटेल, मो. मोजम्मिल, एस.एस. कालीकिंकर महंता, विपिन यादव, जावेद अली, प्रदीप शुक्ला, सुशील कुमार सरोज, और चंद्रप्रकाश की भूमिका रही।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed