{"_id":"6924635b3787a8494504effb","slug":"up-fog-alert-issued-for-these-terai-districts-visibility-in-kanpur-reaches-200-meters-know-the-forecast-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: तराई के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट हुआ जारी, कानपुर में 200 मीटर तक पहुंची दृश्यता; जानिए पूर्वानुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: तराई के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट हुआ जारी, कानपुर में 200 मीटर तक पहुंची दृश्यता; जानिए पूर्वानुमान
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:25 PM IST
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम में बदलाव होने जा रहा है। ठंड के साथ-साथ मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
विज्ञापन
यूपी में कोहरा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के असर से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में ठंड में बढ़त देखने को मिली है। माैसम विभाग का कहना है कि प्रदेश भर में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री और गिरावट की संभावना है।
Trending Videos
वहीं पश्चिमी तराई और उत्तराखंड से सटे जिलों में सुबह के समय घने कोहरे का प्रकोप भी बढ़ा है। पश्चिमी हिस्सों में कई जिलों में भोर के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर से बीच सिमट गई। बरेली में लगातार दूसरे दिन सुबह से समय दृश्यता शून्य रही। वहीं कानपुर में 200 मीटर, पूर्वी यूपी के गोरखपुर और कुशीनगर में सोमवार की सुबह दृश्यता 400 मीटर तक जा पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य इलाकों में भी कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा देखने को मिला।माैसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही माैसम रहने वाला है और दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद हल्की धुंध का असर बना रह सकता है।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि राज्य में कोई प्रमुख सक्रिय मौसम तंत्र न होने के बावजूद हवा का रुख पछुआ होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना जताई गई है।