{"_id":"69287a102d3348aa630e80c8","slug":"up-for-sir-sp-has-assigned-the-responsibility-of-all-the-districts-to-44-leaders-this-is-how-they-will-moni-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : एसआईआर के लिए सपा ने 44 नेताओं को सौंपी सभी जिलों की जिम्मेदारी, इस तरह करेंगे निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : एसआईआर के लिए सपा ने 44 नेताओं को सौंपी सभी जिलों की जिम्मेदारी, इस तरह करेंगे निगरानी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:49 PM IST
सार
निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान में सपा ने मतदाता सूची की गड़बड़ियां सुधारने के लिए 44 राष्ट्रीय पदाधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया है। नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथवार प्रपत्रों के वितरण, जमा और अपलोड की समीक्षा कर रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए सपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी की ओर से 44 राष्ट्रीय पदाधिकारियों को हर जिले में एसआईआर की निगरानी करने और समर्थक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कई नेताओं को दो-दो जिलों का प्रभार दिया गया है।
पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव को आजमगढ़, शिवपाल यादव को इटावा व बदायूं, विशम्भर प्रसाद निषाद को बांदा व फतेहपुर, अवधेश प्रसाद को अयोध्या, इन्द्रजीत सरोज को प्रयागराज और कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है।
सभी नेताओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में तत्काल विधानसभावार भ्रमण करते हुए बीएलए की सूची और बूथ प्रभारियों की सूची की समीक्षा कर लें। इसमें इस बात पर विशेष फोकस करें कि एसआईआर के लिए बूथवार कितने प्रपत्र बंट गए हैं, कितने जमा हुए और कितने अपलोड हो गए। साथ ही समीक्षा के बाद रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को भी उपलब्ध कराएं।
Trending Videos
पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव को आजमगढ़, शिवपाल यादव को इटावा व बदायूं, विशम्भर प्रसाद निषाद को बांदा व फतेहपुर, अवधेश प्रसाद को अयोध्या, इन्द्रजीत सरोज को प्रयागराज और कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाल सुमन को आगरा व हाथरस का प्रभार
इसी प्रकार रामजी लाल सुमन को आगरा व हाथरस, लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर, राम अचल राजभर को वाराणसी, हरेन्द्र मलिक को मुजफ्फरनगर व सहारनपुर और नीरज पाल को बागपत में एसआईआर के लिए प्रभारी बनाया गया है।इनके अलावा राष्ट्रीय सचिवों में कमाल अख्तर को मुरादाबाद व संभल, डॉ. मधु गुप्ता को लखनऊ जिला, ओमप्रकाश सिंह को गाजीपुर, राजीव राय को मऊ व बलिया और अभिषेक मिश्रा को लखनऊ महानगर का प्रभारी बनाया गया है।सभी नेताओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में तत्काल विधानसभावार भ्रमण करते हुए बीएलए की सूची और बूथ प्रभारियों की सूची की समीक्षा कर लें। इसमें इस बात पर विशेष फोकस करें कि एसआईआर के लिए बूथवार कितने प्रपत्र बंट गए हैं, कितने जमा हुए और कितने अपलोड हो गए। साथ ही समीक्षा के बाद रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को भी उपलब्ध कराएं।