{"_id":"6928821005fcc0e3ae0ab28d","slug":"up-hyderabad-flight-cancelled-technical-issues-disrupt-operations-these-flights-were-delayed-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : हैदराबाद की उड़ान निरस्त, तकनीकी दिक्कतों के कारण संचालन गड़बड़ाया; ये विमान रहे लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : हैदराबाद की उड़ान निरस्त, तकनीकी दिक्कतों के कारण संचालन गड़बड़ाया; ये विमान रहे लेट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:23 PM IST
सार
कोहरे और तकनीकी समस्याओं के कारण लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई और हैदराबाद से आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-608 निरस्त कर दी गई।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कोहरे व तकनीकी दिक्कतों के चलते बृहस्पतिवार को भी विमानों का संचालन गड़बड़ाया। दो दर्जन उड़ानें देरी की शिकार हुईं। हैदराबाद से लखनऊ आने वाली उड़ान निरस्त कर दी गई। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आने वाली इंडिगो 6ई-608 उड़ान बृहस्पतिवार को निरस्त रही।
इसके अलावा बृहस्पतिवार को लखनऊ से इंदौर की उड़ान 6ई-7221 पौन घंटे, मुंबई की उड़ान 6ई-6222 चालीस मिनट, बंगलूरू की उड़ान 6ई-435 पौने दो घंटे, झारसुगड़ा जाने वाली ओजी-229 पैंतालिस मिनट, रायपुर की फ्लाइट 6ई-7027 एक घंटे, दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान एआई-1877 आधे घंटे, पुणे जाने वाली 6ई-118 एक घंटे, मुंबई जाने वाली 6ई-5201 पौन घंटे, हैदराबाद की 6ई-6166 पौन घंटे, दिल्ली की एक्ससी-6489 पचास मिनट देरी से रवाना हो सकी।
Trending Videos
इसके अलावा बृहस्पतिवार को लखनऊ से इंदौर की उड़ान 6ई-7221 पौन घंटे, मुंबई की उड़ान 6ई-6222 चालीस मिनट, बंगलूरू की उड़ान 6ई-435 पौने दो घंटे, झारसुगड़ा जाने वाली ओजी-229 पैंतालिस मिनट, रायपुर की फ्लाइट 6ई-7027 एक घंटे, दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान एआई-1877 आधे घंटे, पुणे जाने वाली 6ई-118 एक घंटे, मुंबई जाने वाली 6ई-5201 पौन घंटे, हैदराबाद की 6ई-6166 पौन घंटे, दिल्ली की एक्ससी-6489 पचास मिनट देरी से रवाना हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन