यूपी: प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले, 46 नौकरशाह इधर से उधर; पढ़िए पूरी लिस्ट
यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 46 नौकरशाह इधर से उधर किए गए हैं। देखें पूरी लिस्ट
विस्तार
सीतापुर के डीएम बने विशेष सचिव आबकारी
सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं, सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को डीएम सीतापुर बनाया गया है। कौशांबी और बलरामपुर के भी जिलाधिकारी बदल गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।देखें लिस्ट...
अश्विनी कुमार पांडेय बने श्रावस्ती के नए जिलाधिकारी, अजय कुमार द्विवेदी का तबादला
शासन से मंगलवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इसके तहत श्रावस्ती जिलाधिकारी रहे अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर जिले का डीएम बनाया गया। वहीं, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय को श्रावस्ती जिले की कमान सौंपी गई है। हालांकि, खबर खिले जाने तक नई तैनाती पाने वाले डीएम अश्विनी कुमार पांडेय जिला नहीं पहुंचे थे।
अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए याद किए जाएंगे अजय
श्रावस्ती के जिलाधिकारी रहे अजय कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में अवैध निर्माणों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। अवैध रूप से सरकारी जमीन पर निर्मित 28 मदरसों, दो मस्जिद, पांच मजार व दो ईदगाह सहित कुल 37 ध्वस्तीकरण किए। साथ ही निजी जमीन पर अवैध रूप से संचालित 112 मदरसों को सील करवाया। यही नहीं राजस्व वादों के निस्तारण में श्रावस्ती लगातार टॉप-10 जिलों में शामिल रहा और अगस्त माह की रैंकिंग में धारा-116, धारा- 98 व धारा- 38(2) की कार्रवाई में प्रदेश में अव्वल रहा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान 2024-25, एनीमिया मुक्त भारत अभियान में भी श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट, विद्युत बिल सुधार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी, पीएम कुसुम योजना, मोबाइल मेडिकल युनिट, दिव्यांग पेंशन, अंडा उत्पादन, पशु टीकाकरण, मत्स्य संपदा योजना, शादी अनुदान आदि में भी श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।