सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Mayawati said- Akash has no new responsibility right now, he has already publicly apologized

यूपी: मायावती ने कहा- आकाश को अभी कोई नई जिम्मेदारी नहीं, सार्वजनिक तौर पर मांग चुके हैं माफी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 16 Apr 2025 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Akash Anand returns to BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट किया है कि आकाश आनंद को अभी कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। पहले यूपी और उत्तराखंड के संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। 

UP: Mayawati said- Akash has no new responsibility right now, he has already publicly apologized
आकाश आनंद व मायावती। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका दिया गया है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें तत्काल कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। बसपा सुप्रीमो बुधवार को यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आगामी 5 माह के भीतर संगठन को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया। तत्पश्चात, संगठन में बड़ा बदलाव करने का संकेत भी दिया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में दोनों राज्यों में पार्टी संगठन की समीक्षा की तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए बीती 2 मार्च की बैठक में दिए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कुछ जगहों की रिपोर्ट की कमियों को समयबद्ध तरीके से दूर करने का निर्देश देते हुए कहा कि निष्क्रियता और लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यूपी की लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति का संज्ञान लेते हुए कहा कि सपा सरकार की तरह ही डबल इंजन की भाजपा सरकार भी केवल कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लोगों के लिए ही समर्पित है और वैसा ही दिखना भी चाहती है। इससे यूपी का विकास प्रभावित हो रहा है। जबकि बसपा की चार बार की सरकार में सर्वसमाज को न्याय दिलाने के साथ कानून का राज स्थापित किया गया था। यूपी व उत्तराखंड की भाजपा सरकार को भी धर्म को कर्म के बजाय कर्म को धर्म मानकर कार्य करना चाहिए। दोनों राज्यों में द्वेष व विभाजन की संकीर्ण राजनीति खत्म होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


आंबेडकर को याद करने की होड़
मायावती ने कहा कि दलित समाज के वोटों के स्वार्थ की खातिर डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद करने की होड़ लगी है। ऐसे समय में भी उनकी प्रतिमाओं का अनादर व उनके अनुयायियों को प्रताड़ित करने व हत्या आदि की वारदातें साबित करती हैं कि बसपा विरोधी पार्टियों में डॉ. आंबेडकर के प्रति आदर-सम्मान छलावा है। उन्होंने आंबेडकर जयंती और उससे पहले 15 मार्च को कांशीराम का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाने पर पार्टी समर्थकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे विरोधी पार्टियों के तमाम हथकंडों से निपटने में पार्टी व मूवमेंट को नई ऊर्जा व शक्ति मिली है।

ट्रंप टैरिफ गेम से पूरी दनिया में खलबली
उन्होंने कहा कि ’ट्रम्प टैरिफ गेम’ से पूरी दुनिया में आर्थिक खलबली व उथल पुथल मची है। विकासशील देश होने के नाते भारत की विशेष समस्याएं व चिंताएं हैं, जिसका सरकार को अपनी नीति बनाते समय ध्यान रखना चाहिए। नई आर्थिक चुनौतियों का सामना करते समय अपने आत्मसम्मान पर कोई आंच नहीं आने देना चाहिए। जब देश को चारों तरफ से भारी वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करना है, भाजपा व उनकी राज्य सरकारों तथा नेताओं को वोटों के स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति त्याग देनी चाहिए। तभी विपक्ष को भी दलीय राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में केंद्र को सहयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

संबंधित वीडियो-

 

UP: धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करे यूपी सरकार, मायावती ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed