{"_id":"6926dbbf4b21cec27c0ff351","slug":"up-midday-meal-scheme-scam-worth-rs-11-crore-uncovered-officials-and-madrasa-affiliates-involved-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मध्याह्न भोजन योजना में 11 करोड़ का घोटाला आया सामने... अधिकारी और मदरसे से जुड़े लोग शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मध्याह्न भोजन योजना में 11 करोड़ का घोटाला आया सामने... अधिकारी और मदरसे से जुड़े लोग शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:21 PM IST
सार
बलरामपुर में बेसिक शिक्षा में मध्याह्न भोजन योजना में 11 करोड़ का घोटाला सामने आया है। मामले में बेसिक शिक्षा के एक संविदा अधिकारी और कुछ मदरसा से जुड़े लोगों से पूछताछ हो रही है।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बेसिक शिक्षा में मध्याह्न भोजन योजना में 11 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल की तहरीर पर आठ विद्यालयों में घोटाले की बात अभी सामने आई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी विद्यालय का नाम उजागर नहीं किया जा सकता है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि आठ विद्यालयों में सीमावर्ती क्षेत्रों के मदरसे और कुछ विद्यालय शामिल हैं। पूरे मामले में बेसिक शिक्षा के एक संविदा अधिकारी और कुछ मदरसा से जुड़े लोगों से पूछताछ हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - 'बिजली निगम 15 दिसंबर तक दाखिल करें टैरिफ', विद्युत नियामक आयोग ने दिया आदेश; पढ़ें फैसला...
ये भी पढ़ें - सिद्धि में बदला सदियों का संघर्ष...पूरी हुई कामना, फैसले से प्राण प्रतिष्ठा तक राम मंदिर का गौरवशाली सफर
मामला गंभीर है, उन्होंने वर्ष 2021 से 2025 तक 11 करोड़ रूपये के घपले की पुष्टि की है। बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले वास्तविक घपलेबाजों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।