{"_id":"69148a0f027ceec3ac058428","slug":"up-minimum-temperatures-in-the-state-may-drop-further-on-thursday-with-records-set-in-cities-including-kanpu-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: गुरुवार को और नीचे जा सकता है प्रदेश में न्यूनतम तापमान, कानपुर, बरेली सहित इन शहरों में बने रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: गुरुवार को और नीचे जा सकता है प्रदेश में न्यूनतम तापमान, कानपुर, बरेली सहित इन शहरों में बने रिकॉर्ड
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 12 Nov 2025 06:52 PM IST
सार
Weather in UP: नवंबर के महीने दिसंबर के महीने जैसा मौसम हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में आंशिक शीतलहर का दौर जारी है।
विज्ञापन
यूपी का मौसम।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बदलते माैसम और गिरते पारे में कुछ दिनों के लिए ठहराव के आसार है। माैसम विभाग का कहना है अगले दो दिन, रात के पारे में हल्की गिरावट के बाद ठंडी पछुआ हवाओं का रुख बदलेगा। साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी थमी है, इससे हवा में घुली ठंड में थोड़ी कमी आएगी। पछुआ थमने के बाद प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलेंगी और बढ़ती ठंड पर लगाम लगने के संकेत हैं।
Trending Videos
बुधवार को प्रदेश के कानपुर, इटावा, बरेली, बुलंदशहर आदि जिलों में देर रात और भोर में चुभती ठंड महसूस की गई। कहीं-कहीं शीतलहर जैसी परिस्थितियां रहीं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के जिन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क जा रहा है, वहां रातों में या तड़के सुबह तक अगले तीन दिनों तक शीतलहर जैसी स्थितियां बनी रह सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार आने वाले सात दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। साथ ही अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की और गिरावट आ सकती है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा सकता है।