{"_id":"694e2dba932591ffdd05c117","slug":"up-no-need-to-visit-a-service-center-to-update-your-aadhaar-mobile-number-and-address-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आधार का मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं, अब मिलेगी ये सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आधार का मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं, अब मिलेगी ये सुविधा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और पता अपडेट करवाने के लिए अब जन सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। एप का ट्रायल पूरा हो गया है।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
आधार का मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए अब आपको सेवा केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। आधार एप पर ये दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। तीन सप्ताह पहले ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया एप अब पूरी तरह काम करने लगा है। हालांकि नाम, जन्मतिथि और ईमेल अपडेट करने के लिए अभी सेवा केंद्र ही जाना पड़ेगा।
Trending Videos
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अफसरों ने बताया कि एप की लॉन्चिंग जनवरी में आधिकारिक तौर पर की जाएगी। पिछले सप्ताह से ट्रॉयल चल रहा है जो सफल रहा है। आधार का नाम एप अभी केवल एंड्रॉयड फोन के लिए है। एप डाउनलोड करने के बाद आधार नंबर व बायोमीट्रिक से लॉगिन करना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर व पता अपडेट कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी में बर्फीली ठंड और कोहरे का कहर जारी, 30 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट, चार जिले होंगे बेहद ठंडे
ये भी पढ़ें - अमर उजाला संगम: गोमती किनारे सजा 'संस्कृतियों' का संसार, बच्चों ने की ऊंट की सवारी...दिखे देशभर के लजीज व्यंजन
पता अपडेट करने के लिए संबंधित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। एप में नाम व ईमेल अपडेट करने का भी विकल्प शो हो रहा है लेकिन अभी वह चल नहीं रहा है। आने वाले समय में दोनों सुविधाओं को भी शुरू किया जाएगा।
