{"_id":"694e5161e4494e9e4e079499","slug":"up-a-roadmap-for-policing-in-uttar-pradesh-will-be-prepared-a-two-day-conference-begins-tomorrow-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यूपी की पुलिसिंग का रोड मैप होगा तैयार, दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस कल से, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यूपी की पुलिसिंग का रोड मैप होगा तैयार, दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस कल से, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:42 PM IST
सार
यूपी में शनिवार और रविवार को डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तर्ज पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुलिसिंग को लेकर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंध बनाए रखने के लिए शनिवार और रविवार को वरिष्ठ पुलिस अफसरों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तरह ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की पुलिसिंग का रोडमैप तैयार होगा। बैठक में दोनों ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
Trending Videos
दो दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में सभी जोन के एडीजी रेंज, आईजी और डीआईजी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग से जुड़े अहम मुद्दों पर प्रेजेंटेशन होंगे। वहीं, साइबर, नारकोटिक्स, महिला संबंधी अपराध, बॉर्डर सिक्योरिटी, आतंकवाद, बीट पुलिसिंग, ई ऑफिस, सीसीटीएनएस पर भी प्रेजेंटेशन होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी में बर्फीली ठंड और कोहरे का कहर जारी, 30 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट, चार जिले होंगे बेहद ठंडे
ये भी पढ़ें - अमर उजाला संगम: जल शक्ति मंत्री ने चखी हरी मिर्च की बर्मी, 'अवधी समाज' ने की गांधी की पुस्तक भेंट; तस्वीरें
बता दें कि अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं और इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आने वाले चुनाव में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा होगा। खुद मुख्यमंत्री योगी भी इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते रहे हैं ऐसे में इस पर उनका खास फोकस है।
