{"_id":"694e4b4b11e03afcaa0c25a4","slug":"container-hits-cyclist-tonga-van-bolero-and-bus-in-raebareli-one-dead-and-six-injured-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: साइकिल सवार को मारी टक्कर; भागते समय कंटेनर ने तांगा... वैन, बोलेरो और बस को भी ठोंका; एक की मौत व छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: साइकिल सवार को मारी टक्कर; भागते समय कंटेनर ने तांगा... वैन, बोलेरो और बस को भी ठोंका; एक की मौत व छह घायल
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:16 PM IST
सार
रायबरेली में कंटेनर चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी। लोगों से बचने के लिए भागते समय तांगा... वैन, बोलेरो और बस को भी ठोंक दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि, छह लोग घायल हो गए। आगे पढ़े पूरा अपडेट...
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में बृहस्पतिवार की रात डीह-रायबरेली मार्ग पर कंटेनर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने देखा तो कंटेनर का पीछा किया। इस पर आरोपी चालक ने भागने के चक्कर में पहले एक तांगा फिर मारुती वैन और बोलेरो में टक्कर मारी। इसके बाद दिल्ली जा रही एक बस में टक्कर मारते हुए पेड़ की डाल में फंस गया।
Trending Videos
हादसे में तांगा चालक और वैन सवार तीन लोगों के साथ बोलेरो सवार दो लोग घायल हो गए। लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसले बचाया और अस्पताल पहुंचाया। उधर, मृतक साइकिल सवार के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि डीह क्षेत्र के पूरे ऊच मजरे आटी निवासी संदीप कुमार कंटेनर चलाता है। बृहस्पतिवार रात वह उन्नाव से गारमेंट्स का सामान लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। रास्ते में अपने गांव में रुका था। शाम करीब 6 बजे पश्चिम बंगाल जाने के लिए निकला। अवधगंज के पास साइकिल से घर लौट रहे बाबूलाल को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उसने गाड़ी और भगा दी।
इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। तांगा, वैन, बोलेरो और बस को टक्कर मारते हुए पेड़ की डाल में जाकर फंस गया। इससे गाड़ी रुक गई। हादसे में जरौला निवासी तांगा चालक रामकिशोर, वैन सवार मखदूमपुर गदागंज निवासी शिव प्रसाद की पत्नी रेनू, उनकी बेटी किरन व बाग मजरे कजियाना निवासी मुकेश कुमार घायल हो गए। बोलेरो हाजीपुर निवासी संदीप कुमार व अंतिमा भी घायल हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक के बेटे सतीश की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
