सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Two workers died and two were injured after being buried under mud

Raebareli News: मिट्टी में दबकर दो श्रमिकों की मौत, दो घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Updated Thu, 25 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
Two workers died and two were injured after being buried under mud
नसीरबाद थाना क्षेत्र में घटना के बाद गमगीन परिजन व लगा मजमा। संवाद
विज्ञापन
नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद कस्बा स्थित ईदगाह के पास बुधवार सुबह अवैध खनन के दौरान मिट्टी में दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। खनन विभाग की अनुमति के बिना काफी समय से मिट्टी खोदी जा रही थी। खनन अधिकारी ने 14 लोगों के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनिमय, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos


नसीराबाद कस्बे के वार्ड नंबर तीन मोहल्ला पुरानी कोठी निवासी बृजेश कुमार कोरी (22), इरफान (32), बृजलाल (60) और रोहित (42) सुबह करीब आठ बजे ईदगाह के पास स्थित भूमि पर फावड़े से मिट्टी की खोदाई कर ट्राॅली में भर रहे थे। मिट्टी कन्या पाठशाला के पास कासिम नकवी की भूमि पर ले जाई जा रही थी। करीब दो माह से मिट्टी का खनन हो रहा था। इससे खेत में 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। अचानक ऊपर से मिट्टी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। देखते ही देखते चारों श्रमिक मिट्टी के नीचे दब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पास में ही दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मिट्टी भर रहे श्रमिक शोर सुनकर दौड़े। किसी तरह मिट्टी हटाकर चारों को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया, जहां डॉ. आशीष कुमार ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। बृजलाल और इरफान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रजलाल (60) ने भी दम तोड़ दिया। इरफान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि रोहित का उपचार कर घर भेज दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर भाग गया। खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने बताया कि गाटा संख्या 1294 और 1295 के भूमि स्वामी और अवैध खननकर्ता बिना अनुमति के खोदाई करा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि खनन के दौरान मिट्टी में दबकर दो श्रमिकों की जान गई है। खनन अधिकारी की तहरीर पर अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के पूरे खुदाबक्श मजरे बोझी भुलामऊ गांव निवासी मकसूद, उसके भाई नफीस अहमद के अलावा नसीराबाद कस्बा निवासी मो. वली, मो. साहिम, मो. सालिम, मोहिन्दिया, मो. हातिम, मो. हासिम, फरजान बानो, मो. अख्तर, मो. अजमल, मो. अफजर और नाबालिग भाई-बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।


राजस्व टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
घटना के बाद एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम के निर्देश पर कानूनगो अमर बहादुर सिंह व लेखपाल संदीप तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने मनमाने तरीके से मिट्टी खनन होने की शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई कराने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed