{"_id":"67081a1032bb8226e60fc6e3","slug":"up-notice-issued-for-manhandling-with-bjp-mla-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: विधायक से मारपीट के मामले में चार भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस, दो दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: विधायक से मारपीट के मामले में चार भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस, दो दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 11 Oct 2024 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
बुधवार को भाजपा विधायक योगेश वर्मा और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू अग्रवाल, शक्ति केंद्र संयोजक रामकृष्ण पुरी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट के मामले में प्रदेश के नेतृत्व ने पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है। इनमें अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह और उनके पति व भाजपा के सक्रिय सदस्य अवधेश सिंह, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पूर्व सह संयोजक ज्योति शुक्ला शामिल हैं। इन सभी से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने यह नोटिस जारी किए हैं। बता दें कि बुधवार को भाजपा विधायक योगेश वर्मा और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू अग्रवाल, शक्ति केंद्र संयोजक रामकृष्ण पुरी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में लखीमपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को लिखित रिपोर्ट भेजी थी। इसके आधार पर इस प्रकरण में चार कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।