यूपी: कोहरे में नहीं दिखा रनवे तो लौटा विमान, 15 से ज्यादा फ्लाइट लेट; 40 से ज्यादा ट्रेनें पहुंचीं विलंब से
Weather in UP: पूरे यूपी में पड़ रहे कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवाओं पर पड़ा है। रविवार को एक विमान को यात्रियों को बैठाने के बाद उड़ान भरने के लिए रनवे नहीं दिखा।
विस्तार
कोहरे के चलते लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली उड़ान को रनवे से लौटना पड़ा। दो घंटे बाद स्थिति सामान्य होने पर विमान को रवाना किया गया। वहीं, दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट कर दी गई। 15 विमान व 40 से अधिक ट्रेनें कोहरे के चलते रविवार को प्रभावित हुईं।
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-142 लखनऊ से अहमदाबाद के लिए सुबह 7ः30 बजे रवाना होती है। रविवार सुबह कोहरा अधिक होने के कारण विमान को रनवे से लौटना पड़ा। करीब दो घंटे बाद कोहरा कुछ छटा तो विमान ने उड़ान भरी। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। इसके अतिरिक्त दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-6350 रविवार को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया।
दिल्ली से लखनऊ आने वाली 6ई-6243 एक घंटे पांच मिनट, 6ई-2172 बीस मिनट, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 6ई-2279 आधे घंटे, इंडिगो की 6ई-6615 सवा घंटे, इंडिगो की 6ई-5070 आधे घंटे, 6ई-756 पौन घंटे, 6ई-2026 ढाई घंटे लेट पहुंची। झारसुगड़ा से लखनऊ आने वाली स्टार एयर की एस5-228 दो घंटे दस मिनट, अकासा एयर की मुंबई से आने वाली क्यूपी-1524 आधे घंटे, लखनऊ से दुबई जाने वाली आईएक्स-193 पौने दो घंटे, ओमान एयर की लखनऊ से मस्कट जाने वाली डब्लूवाई-266 सवा घंटे, दिल्ली से बंगलुरु जाने वाली आईएक्स-1507 आधे घंटे लेट रही।
सुबह की तेजस दोपहर में रवाना
ये ट्रेनें भी हुईं लेट
12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 3ः59 घंटे, 15012 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 4ः55 घंटे, 12004 शताब्दी एक्सप्रेस 1ः55 घंटे, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस आधे घंटे, 15566 वैशाली एक्सप्रेस पौने दो घंटे, 15744 फरक्का एक्सप्रेस 1ः33 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मूतवी से तीन घंटे देरी से शाम पौने पांच बजे रवाना हुई। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सवा तीन घंटे देरी से शाम साढ़े पांच बजे रवाना हुई। 15909 व 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस गत दिवस निरस्त कर दी गई थी। इसके चलते रविवार को ट्रेनों का संचालन राइट टाइम रहा।
