{"_id":"697397d1984ffa1163047b26","slug":"up-prateek-remains-silent-aparna-says-the-family-was-deliberately-targeted-i-will-expose-the-truth-soon-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रतीक खामोश...अपर्णां बोलीं-परिवार को जानबूझकर निशाना बनाया; जल्द ही राजफाश करूंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रतीक खामोश...अपर्णां बोलीं-परिवार को जानबूझकर निशाना बनाया; जल्द ही राजफाश करूंगी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 23 Jan 2026 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रतीक यादव के तलाक संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब वह खामोश हैं। उन्होंने इसे निजी मामला बताया है। वहीं अपर्णा ने परिवार को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए साजिश रचने वालों की पहचान करने और जल्द राजफाश का दावा किया है।
अपर्णा और प्रतीक (फाइल फोटो )
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पर किए गए तलाक संबंधी पोस्ट को लेकर अब प्रतीक यादव खामोश हैं। एक टीवी चैनल से उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। उधर अपर्णा ने कहा कि रिश्ता तोड़ने की साजिश रची जा रही है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनकी पहचान कर ली गई है। जल्द वह इसका खुलासा करेंगी।
Trending Videos
दरअसल, प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपर्णा से तलाक लेने की बात लिखी थी। कई स्टेटस भी लगाए थे। एक टीवी चैनल से प्रतीक का कहना है कि ये उनका पारिवारिक मामला है इसलिए वह इस पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ अपर्णा ने भी एक न्यूज चैनल से दो दिन पहले बात करते हुए कहा कि सामाजिक व राजनीतिक सक्रियता की वजह से उनको व उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। इससे वह डरने वाली नहीं हैं। इसका वह सामना करेंगी। उन्होंने कहा कि जब कोई दबाव में नहीं आता है तो उसको बदनाम करने की साजिश की जाती है। शुक्रवार को इस मामले में उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी पीए ने बताया कि अपर्णा उत्तराखंड में प्रवास पर हैं। फिलहाल अब वह इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं।
