सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Rhetoric intensifies over demolition of Manikarnika Ghat temple, Mayawati and Akhilesh also open front

यूपी: मणिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़े जाने को लेकर तेज हुई बयानबाजी, मायावती-अखिलेश ने भी मोर्चा खोला

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sun, 18 Jan 2026 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार

Manikarnika Ghat controversy: मर्णिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़े जाने को लेकर सीएम योगी ने शनिवार को प्रेस वार्ता की थी। इस मामले में अखिलेश और मायावती के भी बयान आए हैं। 

UP: Rhetoric intensifies over demolition of Manikarnika Ghat temple, Mayawati and Akhilesh also open front
मणिकर्णिका पर आरोप-प्रत्यारोप। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर काशी के मंदिर व मणिकर्णिका घाट को तोड़ने के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन्हीं आरोपों का जवाब देने के लिए सीएम खुद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने इन वीडियो की सत्यता को सिरे से खारिज करते हुए कहा, यहां पर पिछले 11 वर्षों में हुए समग्र विकास की परियोजना को बाधित करने के लिए जो साजिशें रची जा रही हैं और जिस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है, इसके बारे में सही तथ्य जनता के सामने आ सकें, इसीलिए मुझे आज यहां पर आना पड़ा।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि काशी के प्रति हर सनातन धर्मावलम्बी व हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है, लेकिन स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था, काशी का जो विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ। पिछले 11 वर्षों में काशी एक बार फिर अपनी आध्यात्मिक व सांकृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उनका संवर्धन कर रही है और भौतिक विकास के माध्यम से नई ऊंचाइयों को भी प्राप्त कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंदिर तोड़े नहीं गए, पुनरुद्धार हुआ
सीएम ने सीधे-सीधे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब काशी विश्वनाथ धाम बन रहा था, तब भी कांग्रेस ने सफेद झूठ फैलाया कि मंदिर तोड़े गए, जो कि सरासर गलत है। उन मंदिरों का पुनरुद्धार हुआ है, वे आज भी वैसे ही हैं। फर्क इतना है कि पहले जीर्णशीण हालत में थे, अब उनका पुनरुद्धार हो चुका है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सौ वर्ष पहले माता अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां से चोरी कर यूरोप पहुंचा दी गई थी। प्रधानमंत्री के प्रयास से वह मूर्ति वापस आई और काशी विश्वनाथ में उसकी स्थापना की गई। सीएम योगी ने कांग्रेस से सवाल किया कि 1947 से लेकर 2014 तक ज्यादातर समय केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रहीं, आखिर उन्होंने यह प्रयास क्यों नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में भारत की विरासत के प्रति सम्मान का भाव ही नहीं था। तुष्टीकरण की राह पर चलकर भारत की आस्था का अपमान करने वाली कांग्रेस कभी भी भारत की विरासत का सम्मान नहीं कर सकती।

अहिल्याबाई की मूर्ति हटाने का सच बताए सरकार : मायावती

 बसपा अध्यक्ष मायावती ने वाराणसी में अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति हटाने के मामले में राज्य सरकार से स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि वाराणसी में अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को हटाये जाने की खबर न केवल चर्चाओं में है, बल्कि इससे समाज के एक बड़े वर्ग में काफी रोष व आक्रोश भी व्याप्त है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि लोगों की आस्था व भावनाएं आहत ना हों।

भाजपा राज में जितने मंदिर टूटे, उतने किसी राजा ने नहीं तोड़े : अखिलेश

UP: Rhetoric intensifies over demolition of Manikarnika Ghat temple, Mayawati and Akhilesh also open front
अखिलेश यादव - फोटो : सपा पार्टी

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में जितने पौराणिक मंदिर तोड़े गए हैं, उतना धरती पर किसी राजा ने नहीं तोड़े हैं। उन्होंने कहा, मैं सैफई (इटावा) में एक मंदिर बनवा रहा हूं, भाजपा के लोग उसमें भी अड़ंगा लगा रहे हैं। अखिलेश ने शनिवार को भुवनेश्वर में विजन इंडिया कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मणिकार्णिका के बहाने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई मंदिर तोड़े गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कफ सिरप में घोटाला हुआ। नोटबंदी में घोटाला किया। गंगा की सफाई में घोटाला किया। ऐसे ही भाजपा के लोग एसआईआर में घोटाला करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सपा की लीगल टीम से कहेंगे की सुप्रीम कोर्ट जाए, जिससे यह बात साफ हो जाए कि राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट ठीक है या केंद्रीय चुनाव आयोग की मतदाता सूची सही है। एक सवाल के जवाब अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीट भी सपा जीत जाए तब भी वे ईवीएम को पसंद नहीं करेंगे। उधर अखिलेश ने मणिकर्णिका घाट पर तोड़फोड़ न किए जाने के सरकार के दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम यह बात काशी के लोगों की आंखों में आंखें डालकर कहकर दिखाएं।

मणिकर्णिका पर टिप्पणी मामले में आप के राज्यसभा सांसद समेत आठ पर केस

UP: Rhetoric intensifies over demolition of Manikarnika Ghat temple, Mayawati and Akhilesh also open front
आप सांसद संजय सिंह - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

 मणिकर्णिका पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बिहार के कांग्रेस नेता पप्पू यादव, हरियाणा की कांग्रेस नेता जसविंदर कौर समेत आठ लोगों के खिलाफ चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजन त्रिपाठी ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर मनो की तहरीर के आधार पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बिहार कांग्रेस नेता पप्पू यादव, हरियाणा की कांग्रेस नेता जसविंदर कौर और आशुतोष पोटनिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संगम लाल की तहरीर के आधार पर प्रज्ञा गुप्ता, मनीष सिंह, रितु राठौर और संदीव देव के खिलाफ एआई का प्रयोग कर एक्स हैंडल पर दुष्प्रचार करने का आरोप दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed