सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Sanjay Singh said - People in Lucknow have been drinking contaminated water for months... Is the governmen

UP: संजय सिंह बोले-लखनऊ में महीनों से गंदा पानी पी रही जनता...क्या सरकार मौत का इंतजार कर रही

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Thu, 15 Jan 2026 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

लखनऊ के उदयगंज और सचिवालय कॉलोनी में महीनों से गंदा पानी सप्लाई होने पर आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं, फिर भी प्रशासन बेपरवाह है। दोषी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग की गई।

UP: Sanjay Singh said - People in Lucknow have been drinking contaminated water for months... Is the governmen
संजय सिंह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रदेश सरकार पर राजधानी लखनऊ में जनता को गंदा पानी पिलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिवालय कॉलोनी और उदयगंज जैसे वीआईपी माने जाने वाले इलाकों में हजारों लोग पिछले करीब आठ महीनों से गंदा, बदबूदार और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। 

Trending Videos


इसके चलते बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं लगातार बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बार-बार शिकायत और अनुरोध के बावजूद न तो साफ पानी की व्यवस्था की जा रही है और न ही नई बोरिंग कराई जा रही है। संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या सरकार इंदौर की तरह यहां भी लोगों की मौत का इंतजार कर रही है, तभी वह जागेगी?

विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय जनता से संवाद किया

लखनऊ स्थित उदयगंज इलाके में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने स्थानीय जनता से संवाद कर गंदे पानी से जुड़ी समस्याओं को सुना। लोगों ने बताया कि महीनों से नलों से बदबूदार, मटमैला और दूषित पानी आ रहा है, जिसे पीने से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। 

हालात इतने बदतर हैं कि साफ पानी की तलाश में लोगों को दूर-दूर भटकना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। जनता का दर्द सुनकर संजय सिंह ने कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि जनता की सेहत के साथ किया जा रहा खुला अपराध है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

संजय सिंह ने कहा कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और बड़े-बड़े अधिकारी रहते हैं। अगर राजधानी के बीचों-बीच सचिवालय कॉलोनी और उदयगंज में जनता को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, तो प्रदेश के गांवों और कस्बों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नलों से आ रहा पानी इतना गंदा है कि उसमें बदबू आती है, कीचड़ और गंदगी साफ दिखाई देती है। मजबूरी में लोग वही पानी पी रहे हैं, जिससे डायरिया, पेट दर्द, उल्टी, बुखार और त्वचा रोग जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।

लोग पिछले कई महीनों से प्रशासन के चक्कर काट रहे

आप सांसद ने कहा कि स्थानीय लोग पिछले कई महीनों से जलकल विभाग, नगर निगम और प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लिखित शिकायतें दी गईं, अधिकारियों से मुलाकात की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। न तो पाइपलाइन बदली गई, न टंकी की सफाई हुई और न ही नई बोरिंग कराई गई। यह सीधे-सीधे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है।

संजय सिंह ने कहा कि इंदौर में गंदे पानी से लोगों की जान जाने की घटनाएं पूरे देश ने देखी हैं। उसके बावजूद प्रदेश सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार तब तक कार्रवाई नहीं करेगी, जब तक लखनऊ में भी मौतें न होने लगें? क्या जनता की जान की कोई कीमत नहीं है? उन्होंने कहा कि साफ पानी देना सरकार की जिम्मेदारी है, कोई एहसान नहीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार जल जीवन मिशन और स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करने का दावा करती है, दूसरी तरफ राजधानी में ही लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। यह भ्रष्टाचार, लापरवाही और प्रशासनिक विफलता का जीता-जागता सबूत है। अगर पैसा सही जगह खर्च हुआ होता, तो आज लखनऊ की कॉलोनियों में लोग इस हाल में नहीं होते।

संजय सिंह ने की ये मांग

संजय सिंह ने मांग की कि सचिवालय कॉलोनी और उदयगंज इलाके में तत्काल प्रभाव से नई बोरिंग कराई जाए, दूषित पाइपलाइनों को बदला जाए और तब तक टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए, जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने गंदा पानी सप्लाई होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तुरंत इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया, तो आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ में जन आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर हाल में लखनऊ की जनता को साफ पानी दिलाकर रहेगी और सरकार की इस आपराधिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed