{"_id":"6910289ab8f25964b307ba94","slug":"up-sunshine-shines-across-the-state-clouds-disappear-cold-forecast-issued-for-the-coming-days-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश में खिली धूप, गायब हुए बादल; आने वाले दिनों के लिए सर्दी को लेकर जारी हुए पूर्वानुमान और अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश में खिली धूप, गायब हुए बादल; आने वाले दिनों के लिए सर्दी को लेकर जारी हुए पूर्वानुमान और अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 09 Nov 2025 11:07 AM IST
सार
Weather in UP: नवंबर की गुलाबी सर्दी अब पूरी रंगत में आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन में धूप और रात में सर्दी का अहसास होगा।
विज्ञापन
यूपी अब सुबह और शाम का तापमान गिर रहा है।
- फोटो : डेमो पिक।
विज्ञापन
विस्तार
बीते दिनों चक्रवात की वजह मौसम में हुए बदलाव अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। रविवार को पूरे प्रदेश में तेज और साफ धूप खिली। मौसम विभाग की माने तो अब कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रह सकता है।
Trending Videos
इसके पहले एक दिन पहले अचानक तापमान में आई भारी गिरावट का असर शनिवार को भी रहा। दिन में गुनगुनी धूप ने राहत दी तो शाम होते होते सिहरन बढ़ने लगी और रात में ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। किसी खास परिवर्तन के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एक सप्ताह तक सुबह हल्की धुंध या कोहरा रहेगा तो वहीं दिन में धूप और रातें ठंडी रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर के पहले सप्ताह से ही ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह हल्की धुंध और कोहरा दिखने लगा है। शनिवार को सबसे ठंडा बाराबंकी रहा जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार की तरह ही कानपुर भी ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगरा में 11.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञाान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि छह से सात दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट के बाद अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। तराई और पूर्वांचल क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक सुबह हल्का कोहरा और धुंध के आसार बने रहेंगे। साथ ही पछुवा हवाएं भी शाम से रात तक सिहरन बढ़ाएंगी।