सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Terror funding of Rs 50.67 crore through cyber fraud

UP: साइबर ठगी से 50.67 करोड़ की टेरर फंडिंग, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से आकाओं तक पहुंचाई गई रकम

अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर Published by: ishwar ashish Updated Mon, 18 Aug 2025 08:28 PM IST
सार

बलरामपुर पुलिस ने बिहार के मधुबनी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। क्रिप्टो के माध्यम से विदेश में बैठे पाकिस्तानी मास्टरमाइंड तक रकम पहुंचाई गई थी।

विज्ञापन
UP: Terror funding of Rs 50.67 crore through cyber fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साइबर ठगी के माध्यम से टेरर फंडिंग का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बिहार के मधुबनी निवासी सस्पियर गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि करीब 50.67 करोड़ रुपये ठगी कर क्रिप्टो करेंसी (यूएसडीटी) के माध्यम से पाकिस्तान समेत विदेश में बैठे आकाओं तक पहुंचाई है। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि ठगी की रकम का बड़ा हिस्सा आतंकी गतिविधियों में खपाया गया है।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार सस्पियर गिरोह ने अब तक 56, 60, 311.94 क्रिप्टो करेंसी ( 50, 67, 28, 074 रुपये भारतीय) विदेश भेजे। जांच एजेंसियों के अनुसार यह रकम सीधे पाकिस्तानी नेटवर्क के पास पहुंचकर टेरर फंडिंग में प्रयोग हुई है। एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी/साइबर क्राइम नोडल अधिकारी विशाल पांडेय और सीओ डॉ. जितेंद्र कुमार की देखरेख में टीम जांच कर रही थी। इसी क्रम में साइबर थाना प्रभारी आरपी यादव व थानाध्यक्ष ललिया सत्येंद्र वर्मा की टीम ने सोमवार को डिबुआ पुल से मधुबनी निवासी गोलू कुमार और भूषण कुमार चौधरी को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - खेलों की नई पहचान बनेगी अयोध्या... क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार, शुरु हुई हस्तांतरण की प्रक्रिया

ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती: SC में सुनवाई न होने से अभ्यर्थियों में रोष, बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरकर की नारेबाजी


दोनों से पूछताछ में साइबर ठगी और टेरर फंडिंग का खुलासा हुआ। एसपी के मुताबिक गिरोह प्ले स्टोर पर मौजूद उधार लोन, रुपे फैक्ट्री, क्यूक लोन, क्रेडिटबी जैसे लोनिंग ऐप डाउनलोड कराता था। आधार, पैन, बैंक डिटेल और फोटो अपलोड करते ही पीड़ित उनकी जाल में फंस जाता था। इसके बाद खाते में 1200 भेजकर मोबाइल से निजी जानकारी ले ली जाती थी। रिकवरी एजेंट गाली और धमकी देकर 17 दिन में 2000 लौटाने को मजबूर करते थे। यह रकम क्रिप्टो के माध्यम से विदेश भेज जाती थी।

एसपी ने बताया कि रोजाना औसतन एक लाख की वसूली कर खातों में जमार कराए जाते थे। एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीन से रकम उन खातों में डाली जाती, जिनसे यूएसडीटी रिजर्व खरीदा जा सके। बाइनेंस प्लेटफॉर्म से पी-टू-पी माध्यम से यूएसडीटी सीधे विदेश भेजते थे। एजेंट 10 प्रतिशत कमीशन काटकर शेष रकम सरगना को सौंप देते थे। गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों के पास से एक लैपटाप, पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन, सात आधार कार्ड, 2650 रुपये नकद और 100 रुपये नेपाली मिले हैं।

यह है यूएसडीटी

UP: Terror funding of Rs 50.67 crore through cyber fraud
बलरामपुर में पकड़े गए साइबर अपराधी - फोटो : amar ujala

साइबर थाना पुलिस के अनुसार इसे टेथर भी कहा जाता है। यह एक क्रिप्टोकरेंसी है जो अमेरिकी डॉलर के बराबर मूल्य रखने के लिए तैयार की गई है। इसका मूल्य अपेक्षाकृत स्थिर रहता है, जिससे इस क्रिप्टोकरेंसी को बाजार में सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है।

एजेंसियां अलर्ट, पाक कनेक्शन की जांच
सस्पियर गिरोह का खुलासा होते ही जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। माना जा रहा है कि गिरोह के तार पाकिस्तान में बैठे साइबर ऑपरेटरों से सीधे जुड़े हैं। पुलिस ने साफ किया कि गुत्थी पूरी तरह सुलझाने के लिए अभी जांच चल रही है। मामले में अभी कई और साइबर ठगों की पड़ताल हो रही है। एसपी ने बताया कि जांच लगातार की जा रही है। कुछ अहम जानकारी भी मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही और बड़े खुलासे होंगे।

26 जुलाई को दिल्ली से सस्पियर की हुई थी गिरफ्तारी

साइबर ठगी कर टेरर फंडिंग के मामले में सरगना सस्पियर को पुलिस ने 26 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसके चार अन्य साथी भी पकड़े गए थे। इसके बाद एसपी ने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान में बैठे साइबर ठगों को बलरामपुर से धनराशि भेजी गई थी। इसकी पुष्टि पांच मोबाइल नंबरों से हुई थी, जो पाकिस्तान के थे। इस खुलासे के बाद एसपी ने जांच टीम गठित की थी और अब सोमवार को मधुबनी निवासी गोलू कुमार और भूषण कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed