{"_id":"686cec87365b306bc40ade89","slug":"up-took-10-thousand-bribe-from-teacher-to-withdraw-gpf-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शिक्षक से जीपीएफ निकालने के लिए लिया 10 हजार घूस, एंटी करप्शन ने धरा, 20 हजार पहले ले लिए थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शिक्षक से जीपीएफ निकालने के लिए लिया 10 हजार घूस, एंटी करप्शन ने धरा, 20 हजार पहले ले लिए थे
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
एंटी करप्शन टीम ने सुल्तानपुर जिला विद्यालय में तैनात लिपिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसे 10 हजार लेते हुए पकड़ा गया जबकि 20 हजार रुपये पहले ले चुका था।

आरोपी अजय यादव
- फोटो : amar ujala
विस्तार
सुल्तानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक अजय यादव को 10 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। उन्हें लेकर टीम डीआईओएस कार्यालय से लेकर चली गई।
विज्ञापन

Trending Videos
बताया जा रहा है कि सुभाष इंटर कॉलेज कंधईपुर के शिक्षक से जीपीएफ निकासी को लेकर 30 हजार रुपये घूस मांगा था जिसमें से 20 हजार रुपये पहले ले लिया था।
मंगलवार को 10 हजार रुपये देने के लिए जैसे ही अजय ने अपने हाथ मे रुपये लिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।