{"_id":"6928813019a8a9c0700d7ece","slug":"up-turnover-increased-twentyfold-in-five-years-tax-evasion-worth-crores-exposed-these-businessmen-are-in-t-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : पांच साल में बीस गुना बढ़ा टर्नओवर...करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा; ये कारोबारी निशाने पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : पांच साल में बीस गुना बढ़ा टर्नओवर...करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा; ये कारोबारी निशाने पर
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:27 PM IST
सार
आयकर विभाग के छापों में खुलासा हुआ कि मोईन खान का टर्नओवर पांच साल में 6 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ से अधिक हो गया, लेकिन वह मामूली टैक्स देता रहा।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में आयकर विभाग द्वारा बहराइच में रियल एस्टेट कारोबारी अब्दुल रहमान खान उर्फ मोईन खान के ठिकानों पर मारे गए छापों में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि पांच साल पहले तक अब्दुल रहमान केवल 6 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्शा रहा था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इसके बावजूद वह नाममात्र का टैक्स जमा कर रहा था।
जांच में सामने आया है कि मोईन खान ने कारोबार के लिए अपने करीबियों से करीब 35 करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण भी लिया है। अधिकारियों को शक है कि यह रकम मोईन खान की ही है, जिसे अन्य लोगों के जरिए बैंकों में जमा कराकर असुरक्षित ऋण के रूप में वापस मंगाया गया।
Trending Videos
तीन अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा
बता दें कि आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने बुधवार को बहराइच, आगरा, मथुरा और बरेली के 12 ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें बहराइच स्थित मोईन खान के ठिकानों के अलावा उसकी फर्म नगीन मोल्डिंग को सामान की आपूर्ति करने वाली दूसरे शहरों की फर्में भी शामिल थीं। बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की टीमों ने उसके तीन अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आया है कि मोईन खान ने कारोबार के लिए अपने करीबियों से करीब 35 करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण भी लिया है। अधिकारियों को शक है कि यह रकम मोईन खान की ही है, जिसे अन्य लोगों के जरिए बैंकों में जमा कराकर असुरक्षित ऋण के रूप में वापस मंगाया गया।