{"_id":"69761f22cadb3fa708012636","slug":"up-weather-changes-in-the-state-with-rain-fog-and-cold-returning-alert-issued-for-these-districts-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ कोहरे और ठंड की होगी वापसी; इन जिलों के अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ कोहरे और ठंड की होगी वापसी; इन जिलों के अलर्ट जारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश और कोहरा दोनों बढ़ने वाले हैं।
यूपी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर माैसम में बदलाव की आहट है। माैसम विभाग का कहना है कि नए विक्षोभ के असर से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी दोनों संभागों में एक बार फिर बरसात होगी।
Trending Videos
वहीं सोमवार के लिए प्रदेश के नाै तराई जिलों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाको में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन में धूप खिली लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 व 28 जनवरी को सुबह पश्चिमी यूपी के आगरा से बारिश का दाैर शुरू होकर इसका विस्तार पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंचेगा। बुंदेलखंड, अवध क्षेत्र समेत राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के दाैरान झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में इस बार कहीं कहीं अच्छी बारिश के संकेत हैं। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी। तराई में कोहरे का प्रकोप रहेगा।
