{"_id":"68fcde1a5fb075d8980d7b0f","slug":"up-yogi-meets-pm-modi-in-delhi-discusses-state-affairs-cm-greets-state-residents-in-bhojpuri-on-chhath-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: पीएम से दिल्ली में मिले योगी, राज्य को लेकर चर्चाएं; सीएम ने भोजपुरी में दी प्रदेशवासियों को छठ की बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पीएम से दिल्ली में मिले योगी, राज्य को लेकर चर्चाएं; सीएम ने भोजपुरी में दी प्रदेशवासियों को छठ की बधाई
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 25 Oct 2025 07:56 PM IST
सार
Yogi met Modi: शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से औपचारिक भेंट की। उन्होंने इसके बाद उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात की।
विज्ञापन
पीएम मोदी से मिलते सीएम।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीएम मोदी के साथ दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। माना जा रहा है कि इस मोके पर दोनों के बीच प्रदेश को लेकर सार्थक चर्चाएं हुईं। पीएम मोदी के साथ सीएम ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।
Trending Videos
सीएम ने भोजपुरी में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान भास्कर से कामना की है कि सभी व्रती महिलाएं और उनका परिवार स्वस्थ्य, सुखी और समृद्धि के साथ जीवन बिताए। सीएम ने महिलाओं को खास तौर पर भोजपुरी में शुभकामना देते हुए कहा कि रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना...। सीएम ने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है। सूर्योपासना के माध्यम से यह महापर्व हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सिर्फ एक पूजा ही नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि व्रती माताएं व बहने अपने संकल्प में सफल हों।
विज्ञापन
विज्ञापन