{"_id":"65278ed3a238c4353205c835","slug":"upsssc-issued-orders-to-all-educational-bodies-and-all-recruitment-bodies-not-to-hold-any-exam-on-28th-and-29t-2023-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPSSSC: यूपीएसएसएससी ने विश्वविद्यालय व भर्ती बोर्ड के लिए जारी किया आदेश, कोई अन्य परीक्षा न आयोजित करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPSSSC: यूपीएसएसएससी ने विश्वविद्यालय व भर्ती बोर्ड के लिए जारी किया आदेश, कोई अन्य परीक्षा न आयोजित करें
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 12 Oct 2023 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक परीक्षा होने के कारण अन्य कोई परीक्षा न कराने का आदेश जारी किया गया है।

- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी में 28 और 29 अक्तूबर को प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा के चलते उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी विश्विद्यालयों और भर्ती बोर्ड व आयोग को दूसरी अन्य कोई परीक्षा आयोजित नहीं कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन चार पालियों में निर्धारित तारीखों पर 35 जिलों में किया जाएगा।
आयोग ने इस मौके पर संबंधित संस्थानों व विश्वविद्यालयों के अन्य विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है।
