{"_id":"6975ee2d4cdba6dc6e0a454c","slug":"uttar-pradesh-eliminated-from-ranji-trophy-jharkhand-wins-by-a-record-innings-and-301-runs-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रणजी ट्रॉफी से उत्तर प्रदेश का पुलिंदा बंधा: झारखंड ने रिकॉर्ड पारी और 301 रन से जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रणजी ट्रॉफी से उत्तर प्रदेश का पुलिंदा बंधा: झारखंड ने रिकॉर्ड पारी और 301 रन से जीता मुकाबला
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
रणजी ट्रॉफी में यूपी को झारखंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। यह यूपी की रणजी इतिहास में बीते सात दशक में सबसे बड़ी हार है। झारखंड ने यूपी टीम को एक पारी व 301 रनों से हरा दिया।
जीत के बाद जश्न मनाती झारखंड की टीम।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रणजी ट्रॉफी में एलीट ए ग्रुप के लीग मुकाबले झारखंड ने मेजबान उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में बुरी तरह पछाड़ते हुए पारी और 301 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। यह यूपी की रणजी इतिहास में बीते सात दशक में सबसे बड़ी हार रही।
Trending Videos
इस जीत के साथ झारखंड ने बोनस अंक समेत सात अंक बटोरते हुए अंक तालिका में 25 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया, जबकि पूल क्वालीफाई करने में नाकाम रही यूपी 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कल के सात विकेट पर 69 रन से आगे खेलते हुए यूपी की टीम अपने स्कोर में 15 रन का और इजाफा कर सकी और 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। झारखंड की ओर से सौरभ शेखर ने 16 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - राम मंदिर में बम ब्लास्ट की सूचना से सनसनी, आरोपी हिरासत में... रामनगरी की सुरक्षा बढ़ाई गई
ये भी पढ़ें - '2027 का चुनाव समाजवादियों और समाजघातियों के बीच...', शिवपाल बोले- यूपी में लूटतंत्र चरम पर
मुकाबले की पहली पारी में 139 रन की शतकीय पारी खेलने वाले शरणदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यूपी को अगला मुकाबला विदर्भ से खेलना है, जो नागपुर में 29 जनवरी से एक फरवरी तक खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी से बाहर हो चुकी यूपी के लिए यह मुकाबला औपचारिता होगा, जबकि विदर्भ की टीम जीत के साथ नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
झारखंड ने पहली पारी में बनाए 541, सौरभ शंकर ने लिए पांच विकेट
मैन ऑफ द मैच शरणदीप सिंह व दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले झारखंड के सौरभ।
- फोटो : amar ujala
संक्षिप्त स्कोर- झारखंड पहली पारी छह विकेट खोकर 541 रन (शरणदीप सिंह 139, कुमार कुशाग्र 102 रन, कुनाल त्यागी 110 पर दो, शिवम शर्मा 81 पर दो विकेट), यूपी पहली पारी 176 रन (अभिषेक गोस्वामी 85 रन, शुभम कुमार सिंह 47 पर चार, जतिन पांडेय 32 पर दो विकेट) , यूपी दूसरी पारी 84 रन (आर्यन जुयाल 25 रन, सौरभ शंकर 16 पर पांच विकेट)।
