{"_id":"6707bed7897f85a0480746f6","slug":"winds-are-little-bit-cold-in-uttar-pradesh-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather in UP: लखनऊ समेत प्रदेश में छाए बादल, मौसम हुआ खुशनुमा, रात की हवाओं में घुली ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather in UP: लखनऊ समेत प्रदेश में छाए बादल, मौसम हुआ खुशनुमा, रात की हवाओं में घुली ठंड
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 10 Oct 2024 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहे और धूप छांव का मौसम बना रहा। बादलों की वजह से दिन में धूप की तल्खी नहीं रही और मौसम सुहाना बना रहा।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में मानसून सीजन के समापन के बाद अब रोजाना तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली ही शरद ऋतु का आगाज भी लोगों को महसूस होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अभी कुछ दिन पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम तो साफ रहा लेकिन आसमान में बेमौसम बादल छाये रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
क्या है इन बेमौसम बादलों की वजह
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छाए इन बादलों से बारिश नहीं होने वाली। ये अरब सागर में उठी एक हलचल का नतीजा हैं। अरब सागर में बने एक वेदर सिस्टम की वजह से पैदा हुई नमी से प्रदेश में ये बादल छाये हैं, लेकिन इन बादलों से बारिश नहीं होने वाली। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब रात के तापमान में मामूली गिरावट होने लगी है और हवा में ठंडक घुलने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बना रहा धूप-छांव का मौसम
राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहे और धूप छांव का मौसम बना रहा। बादलों की वजह से दिन में धूप की तल्खी नहीं रही और मौसम सुहाना बना रहा। रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये बादल बरसने वाले हैं। फिलहाल दिन के तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आने वाला। रातें धीरे धीरे ठंडी होंगी। लखनऊ में कुछ दिन मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।